अपडेटेड 13 May 2025 at 15:04 IST
Amritsar Hooch Tragedy: अमृतसर में जहरीली शराब से 17 की मौत, एक्शन में पंजाब सरकार; DSP-SHO सस्पेंड, 10 आरोपी गिरफ्तार
Amritsar Tragedy: पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
Amritsar Tragedy: पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस मामले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। ADGP अर्पित शुक्ला ने बताया कि अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम राज्य से बाहर भी भेजी गई है, ताकि बाकी फरार लोगों को पकड़ा जा सके। लापरवाही के आरोप में स्थानीय DSP और SHO को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा कर लिया जाएगा।
विशेष टीम पंजाब से बाहर भी करेगी जांच- ADGP शुक्ला
17 लोगों की मौत को लेकर ADGP अर्पित शुक्ला ने कहा- ‘पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हमारी एक टीम राज्य से बाहर भी गई है। हमें उम्मीद है कि टीम और लोगों को पकड़ लेगी, DSP और SHO को सस्पेंड किया गया है।’
नकली शराब स्पलाई करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार
अमृतसर के मजीठा एरिया में जहरीली शराब पीने से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इतनी बड़ी खंख्या में मौत के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। वहीं, पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस ने नकली शराब सप्लाई करने वालाे मास्टरमाइंड को तुरंत गिरफ्तार भी कर लिया।
जहरीले शराब पीने से 17 की मौत
अमृतसर SSP मनिंदर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 'हमें कल रात सूचना मिली की नकली शराब पीने से यहां लोगों की मृत्यु हो रही है। तुरंत कार्रवाई करते हुए हमने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में हमने मेन सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, हम छानबीन कर रहे हैं कि कहां-कहां से शराब मंगाई गई है। हम पूरे तंत्र को खत्म कर देंगे। सरकार की ओर से हमें निर्देश हैं कि नकली शराब का सेवन कराने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। हमने 2 FIR दर्ज की है।'
5 गांवों में ऐसी घटना सामने आई-DC
नकली शराब पीने से कई लोगों की मौत पर उपायुक्त साक्षी साहनी ने बताया, यहां एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। कुछ लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया है। हमें रात से सूचना मिल रही थी। हमारी मेडिकल टीम लोगों की जांच कर रही है। जिसने भी शराब का सेवन किया है उसे अस्पताल भेजा गया है। अपराधियों को पकड़ लिया गया है। 5 गांवों में ऐसी घटना सामने आई है।
पुलिस का बड़ा एक्शन
मरडी और भंगाली (हलका मजीठा) के गांव थारयेवाल में जहरीली शराब पीने से यह मौतें हुई है। मजीठा में नकली शराब रैकेट पर पंजाब सरकार पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। नकली शराब सप्लाई करने वाला मास्टरमाइंड प्रभजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जहरीली शराब से मौत मामले में पुलिस ने अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 15:01 IST