अपडेटेड 13 May 2025 at 15:01 IST
CBSE 10th Topper List: जारी हुए सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम, 93.66% स्टूडेंट्स पास; ऐसे चेंक करें अपना रिजल्ट
CBSE ने 12वीं के बाद अब 10वीं कक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।
- भारत
- 2 min read

CBSE 10th Board Result Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं के छात्रों का इंतजार भी आखिरकार खत्म हुआ। 12वीं के बाद अब बोर्ड ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। इस बार 93.66% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। छात्र-छात्राएं सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/, cbseresults.nic.in और https://results.cbse.nic.in/ पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।
इस बार 10वीं बोर्ड में 93.66% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल का परिणाम पिछले साल से 0.66 प्रतिशत बेहतर है। CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में इस साल 23 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं, 22 लाख 21 हजार 636 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.।इस साल का कुल पास प्रतिशत 93.66 रहा है।
10वीं बोर्ड में भी लड़कियों ने बाजी मारी
10वीं बोर्ड में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 95% और लड़कों का पास प्रतिशत 92.63% रहा है। ट्रांसजेंडर का रिजल्ट 95 प्रतिशत रहा है.
स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें CBSE 10वीं बोर्ड रिजल्ट
- CBSE कक्षा 10वीं का परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर ही आपको कक्षा 10 के परिणाम के लिंक दिख जाएगा, उस पर क्लिक करें।
- यहां आपसे लॉगिन करने के लिए दी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
- अपना रिजल्ट अच्छे से चेक कर लें। आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं या फिर इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा रिजल्ट चेक करने के लिए और भी कई ऑप्शन्स है। डिजिलॉकर ( DigiLocker) या उमंग ऐप ( UMANG App) से भी नतीजे देखें जा सकते हैं। बिना इंटरनेट के भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 13:27 IST