अपडेटेड 10 June 2024 at 20:55 IST
'आतंकियों को छोड़ेंगे नहीं...', वैष्णो देवी जा रही बस पर आतंकी हमले को लेकर आया अमित शाह का बयान
Jammu-Kashmir Terrorist Attack: वैष्णो देवी जा रही बस पर आतंकी हमले को लेकर अमित शाह का बयान सामने आया है।
Jammu-Kashmir Terrorist Attack: वैष्णो देवी जा रही बस पर आतंकी हमले को लेकर अमित शाह का बयान सामने आया है। अमित शाह ने कहा है कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।
'आतंकियों को छोड़ेंगे नहीं...'
अमित शाह ने एक्स पर लिखा- 'जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हमले की घटना से बहुत दुखी हूं। उपराज्यपाल और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी से बात की और घटना की जानकारी ली। इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कानून की मार झेलनी पड़ेगी।'
उन्होंने आगे कहा- 'स्थानीय प्रशासन तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। ईश्वर मृतकों के प्रियजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दे। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।'
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, आज जिला रियासी के रनसू इलाके से आ रही यात्री बस पर आतंकवादियों के एक समूह ने हमला कर दिया। हमले के कारण बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पौनी रियासी के कंडा इलाके के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे के कारण 9 लोगों की मौत और बाकी के घायल होने की आशंका है। बचाव अभियान जल्द से जल्द पूरा कर लिया गया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य बल मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
जानकारी मिल रही है कि बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा लौट रही थी तभी आतंकियों ने उस पर हमला कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, यह आतंकियों का वही ग्रुप है जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 June 2024 at 22:40 IST