अपडेटेड 29 July 2025 at 13:00 IST

'रात में ही हुआ फैसला, आतंकी जहां छिपे हैं उचित जवाब मिले,' Operation Sindoor की अमित शाह ने दी जानकारी, कहा- कांग्रेस का ब्लंडर सुधारा

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में बहस हो रही है। मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में ऑपरेशन महादेव और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

Follow :  
×

Share


Operation Sindoor की अमित शाह ने दी जानकारी | Image: Video Grab

Parliament Monsoon Session : लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सरकार का पक्ष रखा। ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए अमित शाह ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद ही मैं श्रीनगर पहुंच गया था। रात में ही सुरक्षा मीटिंग में फैसला हुआ कि आतंकी जहां भी छिपे हैं, उनको और उन्हें ट्रेनिंग देने वालों को उचित जवाब दिया जाएगा।

अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने कांग्रेस के ब्लंडर सिंधु जल संधि को स्थगित किया। आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कांग्रेस के तंज कसने पर अमित शाह ने कहा कि यह चुनावी भाषण नहीं था, देश की 140 करोड़ जनता की भावनाएं थी। अमित शाह ने पीएम मोदी के बिहार में दिए गए भाषण के कुछ अंश भी पढ़कर सुनाए। उन्होंने कहा कि अगर इसमें किसी को चुनावी भाषण दिखाई देता है, तो उसकी समझ पर सवालिया निशान लगता है। जैसे चश्मे होते हैं, वैसा ही दिखाई देता है।

सेना को थी पूरी छूट

अमित शाह ने आंतकी हमले के बाद 30 अप्रैल को हुई CCS की बैठक में हुए फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सेनाओं को पूरी ऑपरेशनल फ्रीडम दी थी। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चला और 9 आतंकी ठिकाने पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए। हमारे हमलों में एक भी सिविलियन की मौत नहीं हुई, केवल आतंकी मारे गए। अमित शाह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर में टारगेट किए गए एक-एक आतंकी कैंप के नाम भी लिए।

धर्म पूछकर मारी थी गोली

22 अप्रैल, 2025 को आतंकवादियों ने पहलगाम के बाइसन वैली में धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारी थी। टूरिस्टों पर की गई अंधाधुंध फायरिंग में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" लॉन्च कर PoK और पाकिस्तान में बहावलपुर और मुरिदके समेत 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।

ये भी पढ़ें: A ग्रेड आतंकियों ने किया था Pahalgam Attack, हमले में शामिल 3 आतंकी ढेर, अमित शाह ने लोकसभा में दी ऑपरेशन महादेव की जानकारी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 July 2025 at 13:00 IST