अपडेटेड 31 August 2025 at 21:48 IST

टैरिफ वॉर के बीच भारत का बड़ा फैसला, अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं पूरी तरह से बंद

Indian Postal Services to USA: भारत के डाक विभाग ने 22 अगस्त, 2025 के सार्वजनिक नोटिस के क्रम में, अमेरिका के लिए मेल की बुकिंग के निलंबन की समीक्षा की है। डाक विभाग ने कहा है कि जिन ग्राहकों ने पहले ही सामान बुक कर लिया है और जो भेजा नहीं जा सका है, वे डाक शुल्क वापसी का दावा कर सकते हैं।

Follow :  
×

Share


PM Modi and Trump | Image: Narendra Modi/The White House/X

Indian Postal Services to USA: भारत और अमेरिका के बीच 'टैरिफ वॉर' जारी है। अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत पर मनमानी तरीके से लगाए गए 50 फीसदी के भारी-भरकम टैरिफ के कारण अमेरिका की पूरे विश्व भर में आलोचना हो रही है। वहीं, भारत सरकार इस टैरिफ के कुप्रभाव से बचने के लिए कई सारी तैयारियां कर ली हैं और उसपर अब काम करना भी शुरू कर दी है। हालांकि, जल्द ही दोनों देशों के बीच ट्रेड को लेकर बातचीत शुरू होने की भी संभावना जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल ऐसा अभी दूर-दूर तक कुछ नहीं लगता है। विदेशी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रेसिडेंट ट्रंप ने भारत आने की अपनी यात्रा को रद्द कर दिया है।

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ के कारण बढ़ते तनाव को देखते हुए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। जी हां, भारतीय डाक ने आज जानकारी दी है कि अमेरिका भेजे जाने वाले सभी प्रकार के डाक पॉर्सल और डाक सर्विस पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, पहले यह सिर्फ 100 डॉलर से ऊपर वाली डाक सेवाओं के लिए था, लेकिन अब यह रोक सभी डाक सेवाओं पर लग गई है, जो अमेरिका के लिए होती थीं।


सभी श्रेणियों के डाक की बुकिंग को पूर्णतः निलंबित करने का निर्णय - डाक विभाग

 भारत के डाक विभाग ने 22 अगस्त, 2025 के सार्वजनिक नोटिस के क्रम में, अमेरिका के लिए मेल की बुकिंग के निलंबन की समीक्षा की है। विभाग ने आज 31 अगस्त को बताया है कि अमेरिका जाने वाले डाक के परिवहन में वाहक कंपनियों की जारी असमर्थता तथा निर्धारित विनियामक तंत्र (regulatory mechanisms) के अभाव को देखते हुए, अमेरिका जाने वाले 100 अमेरिकी डॉलर तक के मूल्य वाले पत्रों, दस्तावेजों तथा उपहार वस्तुओं सहित सभी श्रेणियों के डाक की बुकिंग को पूर्णतः निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। विभाग स्थिति पर कड़ी दृष्टि रख रहा है और जल्द से जल्द सेवाएं बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। जिन ग्राहकों ने पहले ही सामान बुक कर लिया है और जो भेजा नहीं जा सका है, वे डाक शुल्क वापसी का दावा कर सकते हैं। हालांकि डाक विभाग ने यह भी कहा है कि ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।

25 अगस्त से डाक वस्तुओं की बुकिंग अस्थायी रूप से निलंबन की थी सूचना 

यहां बता दें कि पहले डाक विभाग ने 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका जाने वाली सभी प्रकार की डाक वस्तुओं की बुकिंग अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया था, सिवाय उन पत्रों/दस्तावेजों और उपहार वस्तुओं के जिनका मूल्य 100 अमेरिकी डॉलर तक है। इन छूट प्राप्त श्रेणियों को सीबीपी और यूएसपीएस से आगे स्पष्टीकरण मिलने के बाद, अमेरिका में स्वीकार और भेजा जाना जारी रहेगा। लेकिन अब डाक विभाग ने इन सभी (पत्रों/दस्तावेजों और उपहार वस्तुओं के जिनका मूल्य 100 अमेरिकी डॉलर तक है) पर भी रोक लगा दी है। 

 

ये भी पढ़ें - अब भारत से अमेरिका नहीं भेज पाएंगे पार्सल, डाक सेवाओं पर लगी रोक; टैरिफ वॉर के बीच मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 31 August 2025 at 21:48 IST