अपडेटेड 6 December 2025 at 13:52 IST

IndiGo Crisis: हवाई किराए की मनमानी पर सरकार ने लगाया ब्रेक, इंडिगो संकट के बीच MoCA ने हर रूट के लिए लागू किया फेयर कैप

IndiGo Crisis: इंडिगो संकट के बीच देशभर में कई रूटों पर हवाई किराए में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है। एक-एक टिकट के हजारों से लेकर लाखों रुपये तक वसूले जा रहे है। इस मनमानी पर अब सरकार ने ब्रेक लगा दिया। उड्डयन मंत्रालय ने सभी प्रभावित रूटों पर फेयर कैप लागू कर दिया।

Follow :  
×

Share


Indigo crisis | Image: ANI

IndiGo Crisis: इंडिगो के जारी संकट के बीच जहां देशभर में यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। इसके चलते बड़ी संख्या में लोग अलग-अलग शहरों में फंसे हुए हैं। धड़ाधड़ फ्लाइट कैंसिल हो रही हैं। इस बीच स्थिति का फायदा उठाते हुए कुछ एयरलाइंस कंपनियों ने हवाई किराए में जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी। आलम ये है कि मुंबई, दिल्ली, पुणे और हैदराबाद समेत कई रूट पर हवाई किराया कई गुना तक बढ़ गया है। एक-एक टिकट रे विए हजारों रुपये वसूले जा रहे हैं। वहीं कुछ रूट्स पर तो किराया लाखों में पहुंच गया।

अब, सरकार ने एयरलाइन कंपनियों की इस मनमानी पर ब्रेक लगाते हुए बड़ा फैसला लिया है। उड्डयन मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी प्रभावित रूटों पर फेयर कैप लागू कर दिया है।

सरकार ने लागू किया फेयर कैप

मंत्रालय ने बताया कि इंडिगो संकट के बीच कुछ एयरलाइनों द्वारा बहुत ज्यादा हवाई किराए लिए जाने की चिंताओं को गंभीरता से लिया है। यात्रियों को किसी भी तरह की मौकापरस्त कीमतों से बचाने के लिए, मिनिस्ट्री ने सभी प्रभावित रूट पर सही और वाजिब किराए पक्का करने के लिए अपनी रेगुलेटरी शक्तियों का इस्तेमाल किया है।

एयरलाइन कंपनियों को दिए निर्देश

मंत्रालय ने सभी एयरलाइनों को एक ऑफिशियल निर्देश जारी किया गया है जिसमें अब तय की गई किराए की लिमिट का सख्ती से पालन करना जरूरी है। ये लिमिट तब तक लागू रहेंगी जब तक स्थिति पूरी तरह से स्थिर नहीं हो जाती। बयान में कहा गया कि इस निर्देश का मकसद मार्केट में कीमतों का अनुशासन बनाए रखना, मुश्किल में फंसे यात्रियों का किसी भी तरह से शोषण रोकना, और यह पक्का करना है कि जिन नागरिकों को तुरंत यात्रा करने की जरूरत है- जिनमें वरिष्ठ नागरिक, स्टूडेंट्स और मरीज शामिल हैं... उन्हें इस दौरान पैसे की तंगी न हो।

इसको लेकर मिनिस्ट्री रियल-टाइम डेटा और एयरलाइंस और ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स के साथ एक्टिव कोऑर्डिनेशन के जरिए किराए के लेवल पर करीब से नजर रखेगी। तय नियमों से कोई भी बदलाव होने पर बड़े पब्लिक इंटरेस्ट में तुरंत सुधार की कार्रवाई की जाएगी।

आज भी 400 से ज्यादा फ्लाइट रद्द हुई

इंडिगो संकट का आज पांचवां दिन है। 4 दिनों में देशभर के अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर 2 हजार से भी ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हुई है। वहीं आज, 6 दिसंबर भी उड़ाने रद्द होने का सिलसिला थमा नहीं है। दिल्ली से लेकर अलग-अलग एयरपोर्ट पर 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई। 

यह भी पढ़ें: IndiGo Crisis: अहमदाबाद से जयपुर तक... आज भी इंडिगो की कई फ्लाइट्स रद्द, हजारों यात्री परेशान, सख्त एक्शन की तैयारी में सरकार 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 December 2025 at 13:52 IST