अपडेटेड 12 September 2024 at 08:04 IST
Ambala: ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों से बरामद हुए 4.50 करोड़ रुपये के आभूषण
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक टीम ने बुधवार को अमृतसर-हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन के चार यात्रियों से 4.50 करोड़ रुपये मूल्य के 8.88 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए।
Ambala: Jewellery worth Rs 4.50 crore recovered from people travelling in train | Image:
Pixabay
RPF - RAILWAY PROTECTION FORCE: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक टीम ने बुधवार को अमृतसर-हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन के चार यात्रियों से 4.50 करोड़ रुपये मूल्य के 8.88 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि…
अधिकारियों ने बताया कि आरपीएफ टीम को ये आभूषण उन यात्रियों के सामान से मिले, जिन्होंने शुरू में अपने बैग की जांच पर आपत्ति जताई थी। राजकीय रेलवे पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 12 September 2024 at 08:04 IST