sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 07:36 IST, September 12th 2024

CPM महासचिव सीताराम येचुरी का AIIMS में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

India News Live: CPM महासचिव सीताराम येचुरी ने 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली है। पिछले काफी समय से वह सीने में संक्रमण जैसी बीमारी से जूझ रहे थे। नेता के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Sitaram Yechury
Sitaram Yechury | Image: PTI

21:42 IST, September 12th 2024

बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, बबीता फोगाट का नाम शामिल

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें PM मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, हरियाणा CM नायब सिंह समेत पार्टी के बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। एथलीट बबीता फोगाट को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। 


19:49 IST, September 12th 2024

कोलकाता रेपकांड पर CM ममता ने मांगी माफी, कहा- मैं इस्तीफे को भी तैयार

कोलकाता रेपकांड पर बंगाल की CM ममता बनर्जी ने पहली बार बड़ा बयान दिया है। आज उन्हें डॉक्टरों से मुलाकात करनी थी, लेकिन डॉक्टर नहीं आए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं माफी मांगती हूं और इस्तीफा देने को भी तैयार हूं, लेकिन जनता को कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं।



19:40 IST, September 12th 2024

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राहुल गांधी के विदेशी दौरे पर साधा निशाना

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राहुल गांधी के विदेशी दौरे पर निशाना साधते हुए कहा, 'हम किसी भी तरीके से राष्ट्रवाद के प्रति समर्पण को कम नहीं होने देंगे। हमारा संकल्प है कि राष्ट्रवाद सर्वोपरि है, खुद से और परिवार से ऊपर है, राजनीति से भी ऊपर है! मेरा इससे कोई सरोकार नहीं है कि राजनीतिक दल कैसी राजनीति करें, बस वे जो करें वो कानून और संविधान के दायरे में करें। सरकार की आलोचना करें, पर देश के ऊपर, देश की अस्मिता के ऊपर नहीं! पराकाष्ठा देखिए यह दुश्मनों के साथ मिलकर हुई। हर विदेश यात्रा का यही तात्पर्य हो जाता है कि किस तरीके से भारत को बदनाम किया जाए और भारत की छवि को धूमिल किया जाए।'


18:43 IST, September 12th 2024

सीताराम येचुरी के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख, कहा- उन्होंने प्रभावी सांसद के रूप में बनाई पहचान

CPM महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर नेता के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने लिखा, 'श्री सीताराम येचुरी जी के निधन से दुःख हुआ। वह वामपंथ के अग्रणी प्रकाश थे और राजनीतिक स्पेक्ट्रम से जुड़ने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते थे। उन्होंने एक प्रभावी सांसद के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ऊं शांति।'



18:01 IST, September 12th 2024

CPM महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर फारूक अब्दुल्ला ने जताया शोक, कहा- मेरे बहुत अजीज दोस्त...

सीताराम येचुरी के निधन पर देशभर के नेता शोक जता रहे हैं। वहीं येचुरी के निधन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने दुख जताते हुए कहा कि 'मेरे बहुत अजीज दोस्त और हिन्दुस्तान आज ऐसे लीडर से महरूम हो गया, जो वतन और संविधान को जिंदा करने की हर वक्त कोशिश करता था। कोई भी मजहब या जुबान हो, उसकी कोशिश थी कि ये वतन हम सबका है। वो फाइटर था, हर चीज में आगे-आगे था। मगर, अल्लाह के सामने कौन कुछ कर सकता है, हर एक को दुनिया से जाना है। इसने हमारे लिए, रियासत के लिए लड़ाई लड़ी... यकीन नहीं आता वो इस दुनिया में नहीं रहे, उन्हें बहुत काम करना था।'


17:11 IST, September 12th 2024

CPM महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, CM ममता बनर्जी और राहुल गांधी ने जताया शोक

CPM महासचिव सीताराम येचुरी का 12 सितंबर गुरुवार को लंबी बीमारी के चलते दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। उनके निधन की खबर पर पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी और राहुल गांधी ने शोक जताया है।



16:45 IST, September 12th 2024

CPM महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

CPI (M) महासचिव सीताराम येचुरी का लंबी बीमारी के बाद 12 सिंतबर 2024 गुरुवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक येचुरी को निमोनिया जैसे सीने के संक्रमण के इलाज के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था।


15:44 IST, September 12th 2024

कोलकाता डॉक्टर रेप के विरोध में BJP उतरी सड़कों पर, CM ममता के खिलाफ नारेबाजी

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ रेप के बाद लोगों का विरोध जारी है। इसे लेकर डॉक्टरों ने हड़ताल भी किया है और उनकी मांग है की पीड़ित परिवार को न्याय मिले। अब इंसाफ की मांग को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता कोलकाता में विरोध कर रहे हैं।



15:04 IST, September 12th 2024

PM मोदी ने पैरा-एथलीटों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालिंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पैरा-एथलीटों से मुलाकात की और बातचीत की।


13:51 IST, September 12th 2024

उन्होंने भारत के खिलाफ क्या कहा? राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान पर उमर अब्दुल्ला

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान और बीजेपी की आलोचना पर JKNCके उपाध्यक्ष और उमर अब्दुल्ला ने कहा, "उन्होंने भारत के खिलाफ क्या कहा? मैंने उन्हें ऐसी कोई बात कहते नहीं सुना। उन्होंने जो कुछ कहा वह सब देशहित में था। मैंने उन्हें राष्ट्र के विरोध में कुछ भी कहते नहीं सुना है।”



13:50 IST, September 12th 2024

तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी- खट्टर

हरियाणा विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "आज नामांकन का आखिरी दिन है। पहले इस लोकसभा क्षेत्र के 5 नामांकन भरे जा चुके थे आज 4 और भरे जा रहे हैं...हरियाणा में 27 और नामांकन भरने के बाद पूरे 90 नामांकन हो जाएंगे...मैं हरियाणा में कह सकता हूं कि यहां पर तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी।"


13:49 IST, September 12th 2024

राहुल गांधी कहां A को लेकर अटक गए? मजे ले रही BJP

भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा, "किसी ने राहुल गांधी से पूछा कि अगर INDIA एलायंस है तो 'ए' का मतलब क्या है। कुछ देर सोचने के बाद राहुल गांधी को याद आया कि इसका मतलब 'एलायंस' है... राहुल गांधी ने जवाब देने से पहले कुछ देर सोचा क्योंकि वह असमंजस में थे कि 'ए' का मतलब तुष्टिकरण, अपराध या अहंकार है...'ए' से 'अपराध' आज बंगाल में टीएमसी का 'अपराध', 'ए' से तुष्टिकरण, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का 'तुष्टीकरण' और 'ए' से कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का अहंकार, जो सीजेआई की संस्था को राजनीति में घसीटते हैं। उन्हें गणेश उत्सव को भी राजनीति में घसीटने का अहंकार है...''



12:56 IST, September 12th 2024

अरविंद केजरीवाल की जमानत पर SC का फैसला कल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ी खबर आई है। दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाला केस में सीएम केजरीवाल की जमानत पर कल फैसला आएगा। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत याचिका पर फैसले के लिए शुक्रवार की तारीख निर्धारित की है। CBI मामले में दाखिल जमानत याचिका और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुईयां की बेंच ये फैसला देगी।


12:54 IST, September 12th 2024

भारतीय वायुसेना शक्ति और शौर्य के लिए जानी जाती है- राजनाथ सिंह

भारतीय वायुसेना के अभ्यास तरंग शक्ति में शामिल होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "भारतीय वायुसेना अपनी स्थापना के समय से ही अपनी शक्ति और शौर्य के लिए जानी जाती है। देश को जब भी ज़रूरत पड़ी तो वायुसेना ने डटकर सामना किया... आपके अभ्यास को देखते हुए मुझे गौरव की अनुभूति होती है..."



12:54 IST, September 12th 2024

सिर्फ राहुल गांधी को टारगेट कर रही बीजेपी- सचिन पायलट

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के बयान पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "भाजपा का एक ही मुद्दा है, जब वे 400 की जगह 240 पर आकर अटक गए तो वे अब सिर्फ राहुल गांधी को टारगेट कर रहे हैं... विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं और जनता का रुख कांग्रेस की ओर है इसलिए भाजपा के अंदर चिंता है। इस देश में कई ऐसे लोग हैं जिन्हगें सरकार की सहायता की ज़रूरत है... आप(केंद्र सरकार) 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन देते हैं और अगर विपक्ष कहता है कि हम किसानों-गरीबों की मदद करना चाहते हैं तो आप उसे रेवड़ी कहते हैं... आप खुद दें तो सही है और कोई दूसरा बोले तो ग़लत है, यह दोहरा मापदंड सही नहीं है... बेरोजगारी देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है... जनता में गहरा असंतोष है..."


12:53 IST, September 12th 2024

उमर अब्दुल्ला के दो सीटों से चुनाव लड़ने पर अनुराग ठाकुर का तंज

बारामुला लोकसभा सांसद शेख राशिद उर्फ ​​इंजीनियर राशिद की रिहाई पर भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, "PDP, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस कुछ लोगों को जेल में ही रखना चाहते हैं और अपनी राजनीति के लिए आतंकवादियों का समर्थन करना चाहते हैं। अभी तक चुने हुए नेता जो जेल में हैं, उन्हें कोर्ट चाहेगा तो रिहा करेगा। हर किसी को चुनाव लड़ने का हक है..." नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के दो सीटों ले चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा, "वे चुनाव हार रहे थे इसलिए वे दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं..."



12:14 IST, September 12th 2024

भारतीय वायुसेना के अभ्यास तरंग शक्ति में राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजस्थान के जोधपुर एयर बेस में भारतीय वायुसेना के अभ्यास तरंग शक्ति में शामिल हुए।


12:12 IST, September 12th 2024

'झूठा प्रचार करना राहुल गांधी की आदत बन गई है'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "राहुल गांधी की आदत बन गई है झूठा प्रचार करना और झूठा नैरेटिव क्रिएट करना। देश में आप कुछ भी बोलते हैं तो वो एक अलग विषय है लेकिन विदेश में जाकर आप देश की आलोचना करते हो और देश की महत्वपूर्ण संस्थाएं की आलोचना करते हो। वो कहते हैं कि चुनाव ही ठीक नहीं हुआ तो चुनाव आयोग जैसी संस्था को वह चुनौती दे रहे हैं। पूरे संसार में भारतीय निर्वाचन आयोग की तारीफ होती है और वह कहते हैं कि चुनाव ही ठीक नहीं हुआ। ये जो संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने की जो राहुल गांधी की आदत हो गई है तो जनता इसे सहन नहीं करेगी...हम उनके बयान की कठोर निंदा करते हैं और ये देश उनके बयान को सहन करने वाला नहीं है।"



12:11 IST, September 12th 2024

AAP ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए जारी की 7वीं लिस्ट

AAP ने आगामी हरियाणा चुनावों के लिए अपनी 7वीं सूची जारी की, जिसमें 3 उम्मीदवार शामिल हैं। पार्टी ने अब राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।


11:22 IST, September 12th 2024

चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में बम विस्फोट पर पुलिस

चंडीगढ़ के सेक्टर 10 के मकान नंबर 575 में पुलिस के मुताबिक कल धमाके जैसी आवाज सुनी गई। सेक्टर-10 में मकान नंबर 575 में संदिग्ध विस्फोट पर सब इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह ने कहा, "CSFL की टीमें आएंगी...एक तीन व्हीलर वाहन बरामद हुआ है लेकिन अभी आरोपी नहीं मिला है..हम जांच कर रहे हैं। सभी जगहों पर हम जांच कर रहे हैं.."



11:19 IST, September 12th 2024

मदुरै के वूमेन हॉस्टल में लगी आग

तमिलनाडु के मदुरै के पेरियार बस स्टैंड के पास कट्टारापलायम में एक वूमेन हॉस्टल में आग लग गई। आग लगने के समय हॉस्टल में कई युवतियां उपस्थित थीं। मौके पर दमकल की गाड़ियां उपस्थित हैं।


11:18 IST, September 12th 2024

राहुल गांधी के बयान पर क्या बोले शहजाद पूनावाला?

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर जो उनका राजनीतिक और पारिवारिक DNA है उसी को प्रकट करने का काम विदेशी धरती पर किया है। राहुल गांधी ने अंबेडकर जी के आक्षरण को खत्म करने वाली बात की। उनके परिवार ने 1961 में ये किया था,  नेहरू जी ने कहा था कि ये आरक्षण गलत है...राजीव गांधी ने तो ये कहा था कि जिसे आरक्षण मिलता है वो मूर्ख होते हैं। फिर जब यूपीए की सरकार आई तो कांग्रेस पार्टी ने दुर्भावना के साथ SC/ST/OBC आरक्षण को कैसे खत्म करके एक वोट बैंक को दिया जाए इसकी भी साजिश की...तो राहुल गांधी विदेश जाकर ये बोलते हैं कि आक्षरण को खत्म कर दिया जाएगा तो ये देखता है कि वह केवल अपने परिवार, अपने पार्टी के राजनीतिक चरित्र को दर्शा रहे हैं.."



10:20 IST, September 12th 2024

MP के दतिया में बड़ा हादसा

मध्य प्रदेश के दतिया में राजकिले की दीवार गिरने एक हादसा हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते दीवार ढह गई, जिसमें 2 लोगों के मौत की खबर है। इस हादसे पर डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दुख जताया है।


10:19 IST, September 12th 2024

ED के अधिकारी आवास पर मौजूद

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के पिता के चिनार पार्क स्थित आवास पर एक ताला बनाने वाले को लाया गया। ED के अधिकारी आवास पर मौजूद हैं। आवास के कुछ कमरों में ताले लगे हैं।



09:05 IST, September 12th 2024

संदीप घोष के आवास पर पहुंची ED

ED की एक टीम कोलकाता के चिनार पार्क स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के आवास पर पहुंची। 


08:51 IST, September 12th 2024

भाला फेंक खिलाड़ी नवदीप सिंह बोले- खुश हूं कि प्रधानमंत्री हमसे मिल रहे

पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता और भाला फेंक खिलाड़ी नवदीप सिंह ने पीएम मोदी से होने वाली मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "फाफी अच्छा लग रहा है और गर्व महसूस हो रहा है कि देश के प्रधानमंत्री हमसे मिल रहे हैं इसलिए मैं काफी  खुश हूं।"



08:49 IST, September 12th 2024

'पीएम मोदी के साथ जीत का जश्न मनाएंगे'

रजत पदक विजेता पैरा-डिस्कस थ्रोअर योगेश कथूनिया ने पीएम मोदी से मुलाकात पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "हम बहुत उत्साहित है कि प्रधानमंत्री के साथ हम अपनी जीत का जश्न मनाएंगे...मैं उन्हें उपहार के रूप में अपना डिस्कस दूंगा..."


08:48 IST, September 12th 2024

पैरालंपिक खिलाड़ी की पीएम से होगी मुलाकात

पैरालंपिक खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए होटल सेंटूर, एयरोसिटी से रवाना हुए।



07:44 IST, September 12th 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट

कांग्रेस ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। इस लिस्ट में पांच और उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद को छंब विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। 


07:41 IST, September 12th 2024

हरियाणा विधानसभा के लिए कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट

कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट बुधवार, 11 सितंबर को जारी कर दी है जिसमें 40 और उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इस लिस्ट में पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला का भी नाम है, जिन्हें कैथल से मैदान में उतारा गया है। 



07:49 IST, September 12th 2024

दिल्ली एनसीआर में बारिश से बुरा हाल

राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में आज सुबह-सुबह बारिश हुई। बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है। हालांकि काम पर जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर कई जगह हल्का  जाम भी लगा। 


07:35 IST, September 12th 2024

आज पैरालंपियन्स से मिलेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब 12 बजे पैरालंपियन्स से मुलाकात करेंगे। पीएम नई दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर भारत के पेरिस पैरालंपिक दल से बातचीत करेंगे।


Updated 00:08 IST, September 13th 2024