अपडेटेड 30 January 2026 at 19:37 IST
UP: महोबा में भाजपा विधायक ने मंत्री स्वतंत्र सिंह देव का रोका रास्ता तो अखिलेश यादव ने ली चुटकी, कहा- डबल इंजन के डिब्बे आपस में...
महोबा में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने रोक लिया। दोनों के समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। इस बीच अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यवाद ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर तंज कसा है।
उत्तर प्रदेश के महोबा में सियासी हलचल देखने को मिली। महोबा में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत के विरोध का सामना करना पड़ा। चरखारी के भाजपा विधायक ने जब मंत्री से पानी और सड़क से संबंधित कड़े सवाल पूछे तो दोनों नेताओं के कार्यकर्ता आसपास में ही भिड़ गए।
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जब महोबा पहुंचे, तो विधायक और उनके समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान मंत्री और विधायक के समर्थकों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की हुई, जिससे मौके पर जमकर नारेबाजी भी हुई। अब इस खबर को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर दो वीडियो पोस्ट करते हुए बीजेपी (BJP) पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा 'हमने तो पहले ही कहा था कि भाजपा के ‘डबल इंजन’ ही नहीं डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं।'
डबल इंजन ही नहीं डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं-अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के महोबा में हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और बृजभूषण राजपूत के समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा ‘हमने तो पहले ही कहा था कि भाजपा के ‘डबल इंजन’ ही नहीं डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं। पैसे कमाने और ज़मीन कब्ज़ाने में लगे भाजपा के मंत्री हों या विधायक, इनमें से कोई भी जनता या विकास का काम नहीं कर रहे हैं। इसलिए जनता के गुस्से से बचने के लिए वो एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं।’
हर विधानसभा क्षेत्र में यही हाल है-अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने आगे लिखा 'भाजपा के ही विधायक द्वारा, अपनी ही भाजपा सरकार के मंत्री को बंधक बनाना दर्शाता है कि भाजपा सरकार के विधायक अब अगले चुनाव में हारने वाले हैं। वैसे ये न सोचा जाए कि ये इन दोनों के बीच की ही लड़ाई है, दरअसल ये तो केवल सैम्पल या कहें नमूना है, हर विधानसभा क्षेत्र में यही हाल है। इस बार भाजपा को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी ही नहीं मिलेंगे। भाजपा की सत्ता पटरी से उतर गई है।'
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मोहब जिले की सड़कों की बदहाली से नाराज विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला बीच सड़क पर रोककर विरोध करने लगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान दोनों नेताओं के सुरक्षाकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई, जिसके बाद आसपास का माहौल संगीन हो गया। इस घटना के बाद मामला डीएम ऑफिस तक पहुंच गया।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 30 January 2026 at 19:37 IST