अपडेटेड 30 January 2026 at 16:50 IST
UP: महोबा में सड़क की बदलहाली पर बवाल, BJP विधायक बृजभूषण राजपूत ने रोका मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का रास्ता; तीखी नोकझोंक, VIDEO
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत ने रास्ता रोक दिया। खबर है कि सड़कों की बदहाली को लेकर विधायक ने जताई थी नाराजगी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।
- भारत
- 2 min read
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले दो बीजेपी नेता आसपास में ही भीड़ गए हैं। दरअसल, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत ने रास्ता रोक दिया। 100 ग्राम प्रधानों के साथ युवा उद्घोष कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुआ विवाद शुरू हुआ। विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की बदहाली को लेकर नाराजगी जताते हुए रास्ता रोक दिया।
बताया जा रहा है कि जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई रास्तों से ग्रामीणों की परेशानियों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विधायक के समर्थको ने नाराजगी जाहिर करते हुए कैबिनेट मंत्री का रास्ता ही रोक दिया, जिसके बाद हंगामा तेज हो गया। इस बीच दोनों पक्षों के बीच झड़प की भी खबरें आई है।
बृजभूषण राजपूत और मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आसपास में भिड़े
उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के कार्यक्रम में बवाल हुआ। विधायक और मंत्री के बीच तीखी नोंकझोक हुई। बताया जा रहा है कि मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शहर कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट कालेज के कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां बृजभूषण राजपूत के साथ झड़प हुई।
विधायक को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे मंत्री
गांव में पनि न आने और सड़कों की बदहाली को लेकर विधायक अपने समर्थकों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे। तीखी बहस के बाद विधायक और मंत्री डीएम कार्यालय पहुंचे हैं, जहां दोनों के बीच बैठक चल रही है। बताया जा रहा है कि दोनों समर्थक आपस में भिड़ गए और जमकर नारेबाजी हुई।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 30 January 2026 at 16:44 IST