अपडेटेड 4 April 2024 at 09:27 IST
अकाली नेता की IAS बहू ने दिया इस्तीफा, BJP में हो सकती हैं शामिल
अकाली नेता सिकंदर सिंह मलूका की पुत्र-वधू और पंजाब कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है।
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता सिकंदर सिंह मलूका की पुत्र-वधू और पंजाब कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों के बीच अपना इस्तीफा दिया है। परमपाल 2011 बैच की आईएएस अधिकारी थीं। वह इस साल अक्टूबर में सेवानिवृत्त होने वाली थीं। ऐसी अटकलें हैं कि परमपाल भाजपा के टिकट पर बठिंडा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।
मलूका अकाली दल के वरिष्ठ नेता हैं और अकाली सरकार में शिक्षा मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं। सिद्धू वर्तमान में पंजाब राज्य औद्योगिक निगम की प्रबंध निदेशक थीं। बठिंडा सीट से शिअद नेता हरसिमरत कौर बादल सांसद हैं। पंजाब की 13 लोकसभा सीट के लिए एक जून को मतदान होगा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 4 April 2024 at 09:27 IST