अपडेटेड 31 January 2026 at 07:19 IST
अजित पवार की पत्नी संभालेंगी डिप्टी CM का पद, तो बड़े बेटे पार्थ का राज्यसभा जाना तय; NCP की बैठक में विधायक दल के नेता पर होगा फैसला
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में नेतृत्व और सत्ता संतुलन के सवाल पर अब विराम लगता दिख रहा है। दिवगंत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने उपमुख्यमंत्री पद का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। तो उनकी जगह बड़े बेटे पार्थ ले सकते हैं।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के 28 जनवरी को बारामती में हुए विमान हादसे में निधन के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में नेतृत्व और सत्ता संतुलन के सवाल पर अब विराम लगता दिख रहा है। अजित पवार की पत्नी और वर्तमान राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार ने देवेंद्र फडणवीस सरकार में उपमुख्यमंत्री पद का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। आज, 31 जनवरी को वो डिप्टी CM पद की शपथ ले सकती हैं। इसके साथ अजित पवार के बडे़ बेटे पार्थ पवार का राज्यसभा जाना लगभग तय माना जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिवगंत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा शनिवार शाम 5 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण कर सकती हैं। शपथ लेते ही वे महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बन जाएंगी। इस फैसले के साथ ही NCP में अजित पवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की दिशा साफ हो गई है। मगर सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री पद संभालने से पहले एक सवाल खड़ा हो गया कि उनकी राज्यसभा सीट पर कौन बैठेगा?
मां की जगह राज्यसभा जाएंगे पार्थ पवार
राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं के अनुसार, अजित और सुनेत्रा के बड़े बेटे पार्थ पवार अपनी मां की राज्यसभा सीट संभाल सकते हैं। सूत्रों की मानें तो उनका राज्यसभा जाना लगभग तय माना जा रहा है। पार्थ पवार 2019 में मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़े थे। मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने राजनीति में कुछ रूची नहीं दिखाई। मगर पिता के जाने के बाद अब सुनेत्रा पवार और पार्थ पवार पार्टी की कमान संभालेंगे।
बारामती लोकसभा सीट पर सुनेत्रा लड़ सकतीं है चुनाव
पार्थ पवार को इस महत्वपूर्ण पद के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है। इसके अलावा, बारामती लोकसभा सीट पर भी सुनेत्रा पवार उपचुनाव लड़ने की तैयारी में बताई जा रही हैं। अजित पवार के निधन से यह सीट खाली हो गई है, और एनसीपी इसे परिवार में ही बनाए रखना चाहती है।
NCP की बैठक में विधायक दल के नेता पर होगा फैसला
NCP के विधायक दल के नेता सुनील तटकरे ने स्पष्ट किया है कि शनिवार दोपहर 2 बजे पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी विधायक और सांसद शामिल होंगे। बैठक में विधायक दल के नेता पर भी फैसला होगा। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सुनेत्रा पवार का उपमुख्यमंत्री बनना न केवल एनसीपी को मजबूती देगा, बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी का भी संकेत होगा।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 31 January 2026 at 07:19 IST