अपडेटेड 30 January 2026 at 22:05 IST

Maharashtra: सुनेत्रा पवार का महाराष्ट्र की डिप्टी CM बनना तय! क्या अजित पवार वाले सभी विभाग संभालेंगी उनकी पत्नी?

Maharashtra News : अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार कर लिया है। वे महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बन सकती हैं। अजित पवार के आबकारी और खेल विभाग भी संभाल सकती हैं।

Follow : Google News Icon  
Maharashtra politics Sunetra Pawar to become Deputy CM likely to take charge of Ajit Pawar portfolios
सुनेत्रा पवार का महाराष्ट्र की डिप्टी CM बनना तय! | Image: Facebook

Sunetra Pawar News : महाराष्ट्र की महायुति सरकार में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार ने उपमुख्यमंत्री पद का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। यह फैसला उनके पति और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान दुर्घटना में निधन के बाद लिया गया है, जिससे उपमुख्यमंत्री का पद खाली हो गया था।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने शनिवार दोपहर 2 बजे विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में नेतृत्व और आगे की राजनीतिक रणनीति को लेकर औपचारिक चर्चा होगी। खबर है कि सुनेत्रा पवार शनिवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी, अगर वो शपथ लेती हैं तो महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनेंगी।

मिल सकते हैं ये मंत्रालय

अजित पवार के निधन से पहले वे उपमुख्यमंत्री के अलावा आबकारी (Excise) और खेल (Sports) जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभाल रहे थे। सूत्रों के मुताबिक राज्य उत्पादन शुल्क और खेल विभाग सुनेत्रा पवार के पास रहेंगे। वित्त और योजना विभाग बीजेपी के पास जाएगा। इसके बदले NCP को दूसरा विभाग दिया जा सकता है। हालांकि, उपमुख्यमंत्री पद के साथ ही ये विभाग सुनेत्रा के पास रहने की पुष्टि अभी आधिकारिक रूप से नहीं हुई है।

NCP लेगी फैसला- सीएम फडणवीस

उपमुख्यमंत्री पद के बारे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कोई भी फैसला NCP लेगी। उन्होंने कहा, "यह फैसला एनसीपी लेगी। एनसीपी जो भी फैसला लेगी, हम उसके साथ खड़े रहेंगे... हम अजीत पवार के परिवार और एनसीपी के साथ खड़े हैं।"

Advertisement

शरद पवार के घर बैठक

दूसरी तरफ बारामती के गोविंद बाग में अजित पवार के चाचा शरद पवार के घर पर शुक्रवार रात महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में शरद पवार, सुप्रिया सुले, रोहित पवार और युगेन्द्र पवार शामिल रहे। शनिवार को सुनेत्रा पवार का नाम विधायक दल की बैठक में तय होना है। इससे पहले शरद पवार के घर हुई इस बैठक से कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों NCP का विलय हो सकता है। 

ये भी पढ़ें: Budget 2026: वित्त मंत्री निर्मला के बजट पर टिकी देश की निगाहें... तो जान लीजिए आजादी के बाद से अबतक भारत के बजट की 10 रोचक बातें

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 30 January 2026 at 22:05 IST