अपडेटेड 18 September 2025 at 20:33 IST
BREAKING: 103 यात्रियों से सवार Air India फ्लाइट की विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, पक्षी से टकराने के बाद मची अफरा-तफरी
Air India Flight: देश की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया की एक फ्लाइट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की एक फ्लाइट की विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। पक्षी से टकराने के बाद प्लेन की आपात लैंडिग कराई गई है।
Air India Flight: देश की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया की एक फ्लाइट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की एक फ्लाइट की विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। पक्षी से टकराने के बाद प्लेन की आपात लैंडिग कराई गई है। बताया जा रहा है कि इस प्लेन में 103 यात्री सवार थे। सुरक्षित आपात लैंडिंग होने से एक बड़ा हादसा टल गया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना Air India Express की उड़ान संख्या IX 2658 के साथ हुई। विशाखापट्टनम एयरपोर्ट के निदेशक एन पुरुषोत्तम ने बताया कि विशाखापट्टनम से उड़ान भरने के बाद पायलट ने इंजन में कुछ समस्या की सूचना दी जिसके बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई।
विशाखापट्टनम से हैदराबाद जा रही थी फ्लाइट
मिली जानकारी के अनुसार, Air India Express की उड़ान संख्या IX 2658 विशाखापट्टनम एयरपोर्ट से हैदराबाद जा रही थी। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विमान ने दोपहर 2.38 बजे विशाखापट्टनम से उड़ान भरी और करीब 3 बजे के आसपास वापस विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर लौट आया।
विशाखापट्टनम एयरपोर्ट के निदेशक एन पुरुषोत्तम ने बताया कि विशाखापट्टनम से उड़ान भरने के बाद पायलट ने इंजन में कुछ समस्या की सूचना दी। इसलिए उसने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया और विशाखापट्टनम लौट आया। विमान सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को उतार लिया गया।
फ्लाइट में सवार थे 103 यात्री
मिली जानकारी के अनुसार, Air India Express की उड़ान संख्या IX 2658 में कुल 103 यात्री सवार थे। विशाखापट्टनम एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद पायलट ने इंजन में कुछ समस्या की सूचना दी थी। विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग से पहले विमान ने करीब 10 नौटिकल मील की दूरी तय कर ली थी।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया है कि प्लेन के इंजन में समस्या का कारण पक्षी से जहाज का टकराना हो सकता है। बहरहाल, विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर अलर्ट भी जारी कर दिया गया था। विमान में आई समस्या को लेकर जांच की जा रही है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 18 September 2025 at 20:10 IST