अपडेटेड 12 June 2025 at 16:04 IST

Air India Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अबतक 100 से ज्यादा मौत, एअर इंडिया ने शोक जताने के लिए किया ये काम

Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एअर इंडिया ने अपने एक्स अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर को ब्लैक कर दिया है।

Follow :  
×

Share


Air India Plane Crash | Image: Republic

Air India Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रहा AIR INDIA का विमान AI-171 दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। हादसे के समय विमान में 242 लोग सवार थे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 105 यात्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायलों को अस्पतालों में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचाया जा रहा है।

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एअर इंडिया ने अपने एक्स हैंडल पर शोक प्रकट करते हुए अपनी प्रोफाइल पिक्टर ब्लैक कर दी है। काली तस्वीर शोक जताने के लिए लगाई गई है।

जानकारी मिल रही है कि AIR INDIA का विमान AI-171 जिस बिल्डिंग से टकराया है वो मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग है, जिसमें कई डॉक्टर्स के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है।

विमान में सवार थे 242 यात्री

एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट AI171 आज उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अहमदाबाद से 13:38 बजे रवाना हुई इस फ्लाइट में बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।

एयर इंडिया ने यात्री हॉटलाइन नंबर जारी किया

एयर इंडिया ने यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 भी जारी किया है। एयर इंडिया इस घटना की जांच कर रहे अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रही है।

इसे भी पढ़ें: Air India Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अबतक 105 लोगों की मौत की खबर, सामने आई विमान में सवार यात्रियों की List

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 12 June 2025 at 16:04 IST