अपडेटेड 12 June 2025 at 16:25 IST

Air India Plane Crash: ह्रदय विदारक... 11 बच्चे और 2 शिशु भी सवार थे, एअर इंडिया की क्रैश होने वाली फ्लाइट में, देखें पूरी List

Air India Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन हादसे में अबतक 105 लोगों की मौत की खबर है। विमान में सवार यात्रियों की लिस्ट भी सामने आ गई है। इस लिस्ट में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का नाम भी शामिल है।

Follow : Google News Icon  
Air India Plane Crash in Ahmedabad
Air India Plane Crash in Ahmedabad | Image: ANI, Republic

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश होने से बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया। विमान टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ, जिसकी वजह से बहुत बड़े नुकसान की आशंका है। विमान में 242 लोग सवार थे। हादसे में अबतक फिलहाल 105 लोगों की मौत की खबर है।

एयर इंडिया की जो फ्लाइट AI-171 हादसे का शिकार हुई, वो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। एयरपोर्ट से टेकऑफ के कुछ देर बाद ही हवा में विमान का बैलेंस बिगड़ने लगा और अगले कुछ सेकेंड में प्लेन क्रैश हो गया।

विजय रूपाणी का नाम भी लिस्ट में शामिल

विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे। विमान में मौजूद यात्रियों की एक लिस्ट सामने आई है। लिस्ट में विजय रूपाणी 12वें नंबर पर है। जिससे यह पुष्टि हो गई है कि वो भी इस विमान में सफर कर रहे थे। इसके अलावा विमान में सवार अन्य यात्रियों के नाम भी सामने आए हैं।

कई विदेशी नागरिक भी थे सवार

जानकारी के अनुसार फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के लिए करीब दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर रवाना हुई थी। बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इनमें से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे। विमान में सवार कुल लोगों में 11 बच्चे और 2 शिशु भी शामिल हैं। 

Advertisement

PM मोदी ने की गृह मंत्री से बात

हादसे को लेकर पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की। उन्होंने उनसे अहमदाबाद जाकर हर संभव सहायता सुनिश्चित करने को कहा है। 

हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO

विमान हादसे का खौफनाक वीडियो सामने आया है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। वीडियो में साफ देखने मिल रहा है कि एयरपोर्ट से विमान ने टेक ऑफ किया और इसके बाद अचानक प्लेन का बैलेंस बिगड़ जाता है। फिर तेज आवाज के साथ प्लेन नीचे की ओर गिरा और उसमें भयंकर आग लग गई। वीडियो में क्रैश होते ही प्लेन आग का गोला बनता नजर आ रहा है। 

Advertisement

एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

एयर इंडिया ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया।

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Air India Plane Crash की सबसे बड़ी खबर, विमान में गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी भी थे सवार

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 June 2025 at 15:32 IST