अपडेटेड 17 May 2024 at 19:46 IST

दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में आग लगने की सूचना, विमान में 175 लोग

Air india flight: एयर इंडिया के विमान में आग लगने की सूचना मिल रही है।

Follow :  
×

Share


Air India Express | Image: Shutterstock

Air india flight: 175 यात्रियों के साथ दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट 807 को उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर कंडीशनिंग यूनिट में आग लगने की सूचना मिलने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। SOS कॉल का मतलब था कि दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया था क्योंकि एयर इंडिया की उड़ान 807 ने आपातकालीन लैंडिंग के लिए यू-टर्न ले लिया था। 

फायर इमरजेंसी कॉल शाम 5.52 बजे एयर इंडिया द्वारा सभी आपातकालीन सेवाओं को कार्रवाई में भेजने के लिए की गई थी। विमान अंततः दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतरा, लेकिन तब तक विमान में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया था। एयरपोर्ट के अधिकारी ने रिपब्लिक को बताया कि फ्लाइट शाम 6:38 बजे सुरक्षित रूप से उतर गई।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने क्या कहा?

सूत्रों ने रिपब्लिक को इस बात की पुष्टि की कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अधिकारियों को फ्लाइट की लैंडिंग के लिए आपातकाल घोषित करना पड़ा। उड़ान मूल रूप से बेंगलुरु में उतरने वाली थी।

एयर इंडिया की उड़ान AI807 के लिए फ्लाइटरडार मैप दिखाता है कि यह दिल्ली हवाई अड्डे पर कैसे लौटा।

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, इमरजेंसी कॉल मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी तुरंत हरकत में आ गई और एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हवाईअड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों को सुरक्षा दल और अग्निशमन दल के साथ तुरंत रनवे पर भेजा गया।

ये भी पढ़ेंः 'छाती पर मारा, पेट के नीचे मारा, शर्ट खुल गई...', कपिल मिश्रा ने बताया स्वाति के साथ क्या-क्या हुआ?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 May 2024 at 18:41 IST