अपडेटेड 19 June 2025 at 14:53 IST

Air India: क्रैश होने वाले विमान का ब्लैक बॉक्स बुरी तरह डैमेज, जांच के लिए जाएगा अमेरिका, किन देश की एजेंसियां कर रही सहयोग?

क्रैश हुए एयर इंडिया विमान के ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए अमेरिका भेजे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि ब्लैक बॉक्स बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। ऐसे में भारत में इसका डेटा निकलना बेहद मुश्किल है।

Follow :  
×

Share


Air India Plane Crash black box | Image: ANI/ X

Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को एयर इंडिया के विमान AI 171 ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी और इसके कुछ ही मिनट पर क्रैश हो गया। इस भयावह हादसे में विमान में सवार 241 लोगों का जान चली गई। जबकि जमीन पर इस हादसे का शिकार हुए 33 लोगों की मौत हो गई। अब खबर आ रही है कि विमान हादसे की जानकारी हासिल करने के लिए ब्लैक बॉक्स को अमेरिका लेकर जाया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रैश हुए एयर इंडिया विमान के ब्लैक बॉक्स को वाशिंगटन डीसी भेजा जाएगा। यहां के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड में इसकी जांच की जाएगी। इस ब्लैक बॉक्स के साथ एक भारतीय दल को भी भेजे जाने की खबर है जो जांच के दौरान सभी प्रोटोकॉल की निगरानी करेगा। जांच में जानकारी जुटाई जाएगी कि यह हादसा कैसे हुआ और इसके पीछे क्या वजह रही। बताया जा रहा है कि ब्लैक बॉक्स बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। ऐसे में भारत में इसका डेटा निकलना बेहद मुश्किल है।

भारत में डेटा निकालना क्यों मुश्किल?

AI 171 विमान के ब्लैक बॉक्स के बुरी तरह से जल जाने के चलते भारतीय जांचकर्ता इसका डेटा निकाल पाने में असक्षम है। अब अमेरिका की नेशनल सेफ्टी ट्रांसपोर्ट बोर्ड की प्रयोगशाला में इसका डेटा रिकवर किया जाएगा। डेटा निकालकर इसे AAIB को सौंपा जाएगा। AAIB डीजीसीए से स्वतंत्र सिविल एविएशन मंत्रालय की जांच एजेंसी है। अंतर्राष्ट्रीय नियमों के मुताबिक, जिस देश में हादसा होता है वही उसकी जांच भी करता है।

जांच में ब्रिटेन की इन्वेस्टिगेशन ब्रांच भी होगी शामिल

भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो यानी AAIB ने जांच शुरू कर दी है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन और बोइंग के विशेषज्ञ शामिल हैं। एक अधिकारी की माने तो AAIB ने राजधानी दिल्ली में एक प्रयोगशाला बनाई है जो कि अभी इतनी आधुनिक नहीं है बुरी तरह जले ब्लैक बॉक्स से डेटा निकाल सके। भारतीय अधिकारियों की निगरानी में NTSB की टीम AI 171 विमान के ब्लैक बॉक्स को अपनी प्रयोगशाला में लेकर जाएगी जिससे सुनिश्चित हो कि सभी नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं। जांच में ब्रिटेन की एयर एक्सीडेंट्स इन्वेस्टिगेशन ब्रांच भी शामिल होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि विमान क्रैश में मरने वालों में 53 ब्रिटिश नागरिक भी हैं।

क्या होता है ब्लैक बॉक्स?

ब्लैक बॉक्स एक ऐसा डिवाइस होता है जो किसी भी विमान की उड़ान के दौरान होने वाली गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है। डिवाइस के दो हिस्से होते हैं, जिसमें पहला कॉकपिट वॉयर रिकॉर्डर (KVR) और दूसरा फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (FDR) होता है। दोनों मिलकर ब्लैक बॉक्स कहलाते हैं। इसमें कई तरह के सिग्नल, बातचीत और तकनीकी डेटा रिकॉर्ड होते हैं। भले ही इसे ब्लैक बॉक्स कहा जाता हो लेकिन असल में इसका रंग नारंगी होता है।

कैसे हुआ एयर इंडिया का विमान क्रैश?

गुरुवार, 12 जून को दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर एयर इंडिया के विमान AI 171 ने सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी और 2 मिनट बाद दी 1 बजकर 40 मिनट पर हादसे का शिकार हो गया। प्लेन टेक ऑफ करने के बाद 625 फीट की ऊंचाई पर ही पहुंचा था कि अचानक विमान का बैलेंस बिगड़ने लगा और तेज आवाज के साथ नीचे की तरफ आता चला गया। दोपहर 1.40 बजे विमान क्रैश हो गया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली से लेह जा रही IndiGo विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, आधे रास्ते से लौटी फ्लाइट; सवार थे 180 यात्री



 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 19 June 2025 at 14:50 IST