अपडेटेड 17 July 2025 at 18:59 IST
Ahmedabad Plane Crash से पहले पायलट ने की थी मेडे कॉल, तो Mayday से कितना अलग है 'PAN'? ये भी है खतरे की घंटी
अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे से ठीक पहले पायलट ने ATS को Mayday और PAN कॉल दिया था। जानते हैं विमानन क्षेत्र में इन दोंनों शब्दों के क्या है मतलब और पायलट कब देता है ये कॉल
12 जून को अहमदाबाद में हुए भयावह एयर इंडिया हादसे में 260 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 241 यात्री, क्रू मेंबर्स और 19 अन्य नागरिक शामिल थे। फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। हादसे में विमान सवार मात्र एक व्यक्ति जिंदा बचा था। जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि हादसे से ठीक पहले विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दो इमरजेंसी मैसेजे भेजे थे- 'MAYDAY' और 'PAN' कॉल। जानते हैं । जानते हैं इन शब्दों के क्या है मतलब और पायलट इमरजेंसी में इसका इस्तेमाल क्यों करते हैं? दोनों शब्दों में अंतर क्या है?
यह हादसा बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में हुआ, जो कि एक आधुनिक और उन्नत तकनीक से लैस विमान माना जाता है। AAIB ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि विमान को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इंजन में फ्यूल सप्लाई बंद होना हादसे की बड़ी वजह बनी थी। पहले पायलट ने ATC को PAN कॉल दी थी और कुछ ही देर बाद ‘MAYDAY’ कॉल देनी पड़ी, जो गंभीर संकट की ओर इशारा करती है।
MAYDAY कॉल का मतलब
दरअसल, पायलट की ओर से MAYDAY.. MAYDAY की कॉल तब दी जाती है जब विमान को बहुत बड़ा खतरा है और तुरंत सहायता चाहिए। यह कॉल उस समय की गई थी जब विमान गंभीर आपातकाल स्थिति में पहुंच चुका था। इसे रेडियो कम्युनिकेशन के दौरान तीन बार दोहराया जाता है Mayday, Mayday, Mayday, ताकि यह किसी भी सामान्य संदेश से अलग पहचान में आ सके। यह शब्द फ्रेंच के ‘m’aider’ से आया है, जिसका मतलब है मेरी मदद करें होता है। विमान में गंभीर समस्या के साथ आग लगना, हाईजैक या हवा में टकराव की स्थिति में भी पायलट ये संदेश देता है।
PAN कॉल कब दी जाती है
वहीं, PAN कॉल कम गंभीर स्थिति यानी छोटी-मोटी आपात स्थिति के लिए इस्तेमाल होता है। इसे भी रेडियो कम्युनिकेशन के दौरान तीन बार PAN,PAN,PAN दोहराया जाता है। इसका मतलबा होता है कि विमान में कोई समस्या है, लेकिन यह जानलेवा नहीं है। थोड़ी तकनीकी खराबी, ईंधन की कमी या छोटी- मोटी मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है। यह MAYDAY की तुलना भले ही कम गंभीर होता है मगर ATC इसे गंभीरता से लेता है और तुरंत मदद भेजता है।
MAYDAY और PAN कॉल में अंतर
विमानन क्षेत्र में इन दोनों शब्दों का उपयोग इमरजेंसी स्थितियों को दर्शाने के लिए किया जाता है।
- MAYDAY: यह सबसे गंभीर कॉल होती है, जिसका मतलब है कि विमान या उसमें सवार लोगों की जान को सीधा खतरा है। जैसे इंजन फेल होना, आग लगना, कंट्रोल सिस्टम खराब होना आदि। पायलट यह कॉल तीन बार दोहराता है -MAYDAY MAYDAY MAYDAY - ताकि संदेह की कोई गुंजाइश न रहे और तुरंत मदद मिले।
‘PAN’ कॉल: इसे PAN-PAN कहा जाता है और यह चेतावनी देती है कि विमान को तुरंत मदद की जरूरत है, लेकिन स्थिति अभी जानलेवा नहीं है। यह तकनीकी खराबी, संचार या नेविगेशन से जुड़ी हो सकती है। दोनों कॉल पायलट ATC को देते हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 17 July 2025 at 18:59 IST