अपडेटेड 4 September 2025 at 16:06 IST
Singapore PM Visit: स्पेस सेक्टर में भारत-सिंगापुर के बीच समझौता, PM मोदी बोले- अंतरिक्ष विज्ञान क्षेत्र सहयोग में जुड़ा नया अध्याय
PM Modi and PM Lawrence Wong: प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि आज स्पेस सेक्टर में हुए समझौते से अंतरिक्ष विज्ञान क्षेत्र सहयोग में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। सिंगापुर हमारी Act East Policy का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। हम आसियान के साथ सहयोग और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता के Joint Vision को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।
PM Modi and PM Lawrence Wong, Singapore PM Visit: सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लॉरेंस वोंग की मुलाकात दिल्ली में हुई। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा, "पदभार संभालने के बाद, प्रधानमंत्री वॉन्ग की पहली भारत यात्रा पर, मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूं।" उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा और भी विशेष है, क्योंकि इस वर्ष हम अपने संबंधों की साठवीं वर्षगांठ मना रहे हैं। पीएम मोदी ने बताया, "पिछले साल, मेरी सिंगापुर यात्रा के दौरान, हमने अपने संबंधों को Comprehensive Strategic Partnership का दर्जा दिया था। इस एक वर्ष में, हमारे संवाद और सहयोग में गति और गहराई आई है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, "आज, साउथ ईस्ट एशिया क्षेत्र में, सिंगापुर हमारा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है। सिंगापुर से भारत में बड़े स्तर पर निवेश हुआ है। आज हमने अपनी पार्टनरशिप के भविष्य के लिए एक detailed रोडमैप तैयार किया है। हमारा सहयोग केवल पारंपरिक क्षेत्रों तक सीमित नहीं रहेगा। बदलते समय के अनुरूप, Advanced manufacturing, green shipping, skilling, civil nuclear और urban water management जैसे क्षेत्र भी हमारे सहयोग के केंद्र बिंदु बनेंगे।"
सिंगापुर हमारी Act East Policy का एक महत्वपूर्ण स्तंभ - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बताया कि पिछले साल हुए Semiconductor Ecosystem Partnership समझौते ने रिसर्च और development को भी नई दिशा दी है। ‘Semicon India’ कांफ्रेंस में सिंगापुर की कंपनियां बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। चेन्नई में, सिंगापुर एक National Centre of Excellence for Skilling स्थापित करने में सहयोग देगा। उन्होंने आगे बताया कि Technology और Innovation हमारी साझेदारी के मजबूत स्तंभ है। हमने तय किया है कि AI, quantum, और अन्य Digital technologies में सहयोग को बढ़ाया जायेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि आज स्पेस सेक्टर में हुए समझौते से अंतरिक्ष विज्ञान क्षेत्र सहयोग में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। सिंगापुर हमारी Act East Policy का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। हम आसियान के साथ सहयोग और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता के Joint Vision को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।
पीएम मोदी ने इस दौरान आतंकवाद पर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा आतंकवाद को लेकर हमारी समान चिंताएं हैं। हम मानते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से लड़ना सभी मानवतावादी देशों का कर्तव्य है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के लोगों के प्रति संवेदना, और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में समर्थन के लिए, मैं प्रधानमंत्री वॉन्ग और सिंगापुर सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।
हम अंतरिक्ष जैसे अग्रणी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे - प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की उपस्थिति में दिल्ली में भारत और सिंगापुर के बीच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। इस खास मौके पर सिंगापुर के पीएम वोंग ने कहा, "हम अंतरिक्ष जैसे अग्रणी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे। अब तक भारत द्वारा सिंगापुर निर्मित 20 से ज्यादा उपग्रह प्रक्षेपित किए जा चुके हैं। अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए हुए समझौता ज्ञापन के माध्यम से, हम इस साझेदारी को व्यापक बनाएंगे और साथ मिलकर जो हासिल कर सकते हैं उसकी सीमाओं को आगे बढ़ाएंगे।" उन्होंने आगे कहा, "अंत में, प्रधानमंत्री मोदी और मैंने इस बात पर जोर दिया कि लोगों के बीच आपसी संबंध हमारे संबंधों की नींव हैं। हम नागरिक सेवाओं के क्षेत्र में घनिष्ठ सहयोग सहित आदान-प्रदान बढ़ाने पर सहमत हुए।"
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 4 September 2025 at 16:06 IST