अपडेटेड 9 December 2025 at 11:37 IST
वंदे मातरम् के बाद SIR पर 'महाबहस', विपक्ष की तरफ से कौन करेगा चर्चा की शुरुआत? लोकसभा में आज कुछ बड़ा होने वाला है!
लोकसभा में आज भारत के अलग-अलग राज्यों में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) द्वारा शुरू की गई स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) एक्सरसाइज पर चर्चा होगी।
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधारों पर होने वाली चर्चा में विपक्ष की अगुवाई करेंगे। इसमें भारत के अलग-अलग राज्यों में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) द्वारा शुरू की गई स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) एक्सरसाइज पर चर्चा शामिल होगी।
लोकसभा में बहस में हिस्सा लेने वाले दूसरे कांग्रेस नेताओं में केसी वेणुगोपाल, वर्षा गायकवाड़, मोहम्मद जावेद, उज्ज्वल रमन सिंह, ईसा खान, रवि मल्लू, इमरान मसूद, गोवाल पदवी और एस ज्योतिमणि शामिल हो सकते हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग के GMC बालयोगी ऑडिटोरियम में हुई पार्लियामेंट्री पार्टी की मीटिंग में NDA नेताओं ने स्वागत किया। उनके आने पर, अलायंस नेताओं ने उन्हें एक बड़ी माला पहनाई। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और एस. जयशंकर, जेडीयू MP संजय झा, NCP MP प्रफुल्ल पटेल, एल. मुरुगन और दूसरे सीनियर नेता भी मौजूद थे।
वंदे मातरम् पर PM मोदी ने क्या कहा?
लोकसभा में चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 'वंदे मातरम्' अंग्रेजों को करारा जवाब था। ये नारा आज भी प्रेरणा दे रहा है। आजादी के समय यह महात्मा गांधी को भी पसंद था। उन्हें 1905 में ये गीत राष्ट्रगान के रूप में दिखता था। गांधी जी के लिए इस गीत की ताकत काफी बड़ी थी।'
उन्होंने कहा, 'वंदे मातरम् के प्रति मुस्लिम लीग की विरोध की राजनीति तेज होती जा रही थी। मोहम्मद अली जिन्ना ने लखनऊ से 15 अक्टूबर 1937 को वंदे मातरम् के विरुद्ध नारा बुलंद किया। फिर कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष जवाहर लाल नेहरू को अपना सिंहासन डोलता दिखा। बजाय इसके कि नेहरू मुस्लिम लीग के आधारहीन बयानों को करारा जबाब देते, उसकी निंदा करते, लेकिन उल्टा हुआ। उन्होंने वंदे मातरम् की ही पड़ताल शुरू कर दी।'
राज्यसभा में अमित शाह करेंगे चर्चा की शुरुआत
लोकसभा के बाद आज, 9 दिसंबर 2025 को राज्यसभा में इस ऐतिहासिक गीत 'वंदे मातरम्' पर चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 1 बजे चर्चा की शुरुआत करेंगे। साथ ही, वरिष्ठ नेता राधामोहन दास अग्रवाल, के लक्ष्मण, घनश्याम तिवारी और सतपाल शर्मा भी अपना पक्ष रखेंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चर्चा का समापन करेंगे।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 December 2025 at 11:15 IST