अपडेटेड 17 September 2024 at 13:50 IST

सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित के बाद दिल्ली को फिर मिली महिला CM, आतिशी होंगी मुख्यमंत्री

दिल्ली के नए सीएम को लेकर मंगलवार को सीएम आवास पर AAP विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो गया। आतिशी के नाम पर सहमति बनी है।

Follow :  
×

Share


Delhi New CM Atishi | Image: Facebook

Arvind Kejriwal Resign: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को शाम साढ़े 4 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे और इस दौरान वह अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला आज ही विधायक दल की बैठक में हो गया। सीएम आवास पर केजरीवाल की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक हुई। सीएम पद की रेस में दो महिलाओं का नाम सामने आ रहा था। पहला नाम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का था तो दूसरा दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी का चल रहा था। लेकिन मुहर आतिशी के नाम पर लगी।

दिल्ली के नए सीएम पर अंतिम फैसले को लेकर मंगलवार, 17 सितंबर को सीएम आवास पर AAP विधायक दल की बैठक में हो गया। विधायक दल की बैठक के लिए सभी आप विधायकों को औपचारिक रूप से सूचित किया गया। बैठक के दूसरे सत्र में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगी। 

सुनीता केजरीवाल भी थीं रेस में

अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तार होने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मोर्चा संभाला था। केजरीवाल के तिहाड़ जेल जाने के बाद सुनीता राजनीति में सक्रिय हुईं। लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी का मोर्चा संभाला था। इस दौरान उन्होंने रोड शो और प्रचार भी किया। जेल से केजरीवाल के मैसेज को कार्यकर्ता तक पहुंचाती रहीं। कयास लगाया जा रहा था कि अगर सुनीता सीएम बनती हैं तो केजरीवाल को सीएम आवास छोड़ना नहीं पड़ेगा। संविधान भी कहता है कि एक परिवार के एक से ज्यादा सदस्य पार्टी में पदाधिकारी बन सकते हैं। लेकिन CM की के रूप में आतिशी के नाम पर अंतिम मुहर लगी। 

आतिशी के नाम पर बनी सहमति

वहीं, CM की रेस में दूसरी महिला उम्मीदवार मंत्री आतिशी थीं। दिल्ली सरकार में एक ताकतवार महिला मंत्री के रूप में जानीं जाती हैं। केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी ने पार्टी को मजबूती से संभाला।  स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के लिए भी केजरीवाल ने आतिशी के ही नाम की सिफारिश की थी। 2013 विधानसभा चुनावों के लिए AAP का घोषणापत्र तैयार करने वाली समिति की प्रमुख सदस्य थीं। पार्टी के विस्तार में अहम भूमिका निभाती रही हैं।

विधायक दल की बैठक लगी मुहर

अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायक दल की बैठक हुई। लेकिन बैठक में जल्दी ही आम सहमति से नए नाम पर मुहर लग गई। इस तरह सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित के बाद राजधानी दिल्ली को फिर से महिला CM मिल गई। बीजेपी नेता ने दावा किया है कि इस फैसले में अरविंद केजरीवाल की नहीं चली और मनीष सिसोदिया के दबाव में आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली का अगला CM कौन? सौरभ भारद्वाज ने दिया बड़ा हिंट

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 September 2024 at 11:22 IST