अपडेटेड 26 May 2025 at 13:46 IST

Covid 19: केरल, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली... सबसे ज्यादा टेंशन दे रहे कौन-कौन से प्रदेश? राज्यवार आंकड़ों से समझिए एक हफ्ते में कितनी फैली बीमारी

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में फिलहाल सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या 1009 है। इसमें केरल में 430, महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली में 104 केस शामिल हैं।

Follow :  
×

Share


भारत में कोरोना के केस एक हजार के पार पहुंचे. | Image: META AI

Covid 19: कोविड 19 संक्रमण का नया अटैक भारत को डरा रहा है। पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पार जा चुकी है। इस साल में पहली बार हजार के पार कोविड मामले गए हैं। हैरानी है कि पिछले एक हफ्ते में ही तेजी से महामारी ने पैर फैलाए हैं। सबसे ज्यादा केरल में मामले हैं, जबकि महाराष्ट्र के बाद दिल्ली तीसरी नंबर पर है, जहां मरीजों की संख्या 100 के पार जा चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने 26 मई के अपने दैनिक कोविड-19 अपडेट में कहा है कि भारत में सक्रिय मामले अब 1000 को पार कर गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में फिलहाल सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या 1009 है। इसमें केरल में 430, महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली में 104 केस शामिल हैं। इससे समझा जा सकता है कि फिलहाल ये तीन राज्य सबसे ज्यादा टेंशन दे रहे हैं।

कहां कितने कोरोना वायरस के केस?

राज्य

कोरोना एक्टिव केस

आंध्र प्रदेश

4

छत्तीसगढ़

1

दिल्ली

104

गोवा

1

गुजरात

83

हरियाणा

9

कर्नाटक

47

केरल

430

मध्य प्रदेश

2

महाराष्ट्र

209

पुडुचेरी

9

राज्यस्थान

13

तमिलनाडु

69

तेलंगाना

1

उत्तर प्रदेश

15

पश्चिम बंगाल

12

एक हफ्ते में कितनी फैली बीमारी?

देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना महामारी ने पिछले एक हफ्ते में ही लोगों को अपनी चपेट में लिया है। 19 मई तक देश में 257 मामले दर्ज थे, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 26 मई तक 752 नए मामले दर्ज किए गए। इससे कुल कोविड केसों की संख्या 1009 तक पहुंच गई।

राज्य

19 मई के बाद बढे़ केस

आंध्र प्रदेश

4

छत्तीसगढ़

1

दिल्ली

99

गोवा

1

गुजरात

76

हरियाणा

8

कर्नाटक

34

केरल

335

मध्य प्रदेश

2

महाराष्ट्र

153

राज्यस्थान

11

तमिलनाडु

3

तेलंगाना

1

उत्तर प्रदेश

15

पश्चिम बंगाल

11

कोविड के दो नए वेरिएंट कितने खतरनाक?

NB.1.8.1 और LF.7 हाल ही में भारत में पाए गए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट हैं। NB.1.8.1 की पहचान सबसे पहले अप्रैल 2025 में तमिलनाडु में हुई थी, जबकि LF.7 के चार मामले मई में गुजरात में पाए गए थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशेषज्ञ इन वेरिएंट्स को लेकर जांच कर रहे हैं और उन्हें सावधानी से ट्रैक किया जा रहा है, लेकिन अभी तक उन्हें चिंताजनक वेरिएंट (VOC) नहीं माना गया है। हालांकि शुरुआती रिपोर्ट बताती हैं कि NB.1.8.1 और LF.7 के संक्रमण से सामान्य फ्लू या हल्के COVID-19 जैसे लक्षण होते हैं। NB.1.8.1 और LF.7 दोनों ही कुछ पुराने वेरिएंट की तुलना में ज़्यादा आसानी से फैलते हैं, जो हाल ही में मामलों में हुई वृद्धि को समझा सकता है।

यह भी पढे़ं: कोरोना के नए वेरिएंट की भारत में एंट्री से बढ़ी टेंशन, जान लें इनके लक्षण और बचाव के तरीके

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 26 May 2025 at 13:46 IST