अपडेटेड 28 March 2025 at 14:31 IST

BREAKING: बैंकॉक, म्यांमार के बाद भारत में भी भूकंप के झटके, मेघालय में कांपी धरती; इतनी रही तीव्रता

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स में रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।

Follow :  
×

Share


मेघालय में भूकंप के झटके | Image: ANI

बैंकॉक और म्यांमार शक्तिशाली भूकंप के झटकों से कांप उठा है। भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वहां भारी तबाही हुई है। इसके बाद शुक्रवार दोपहर को भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार मेघालय में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।

 

दक्षिण पूर्व एशिया में शुक्रवार को दो भीषण भूकंप आए जिससे थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और पड़ोसी म्यांमार में इमारतें हिल गईं। दोनों ही जगह भूकंप से भारी तबाही की जानकारी मिल रही है। इस बीच 28 मार्च को भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटके मेघालय में  महसूस किए गए। 
 

मेघालय में भूकंप के झटके

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स में रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, रिक्टर स्कैल पर तीव्रता काफी कम थी तो यहां किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। 

 म्यांमार में तीसरी बार आया भूकंप

वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि म्यांमार में फिर से रिक्टर पैमाने पर 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। यह तीसरा झटका है, इससे पहले रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में था।

बैंकॉक और म्यांमार में भारी तबाही

भूकंप से थाईलैंड और म्यांमार दोनों देशों को कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं आई है। मगर सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आ रहे हैं वो काफी भयावह है। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कुछ ऊंची इमारतों के अंदरूनी हिस्सों में स्वीमिंग पूल में पानी में लहरें उठती दिखीं। बड़ी-बड़ी इमारतें ताश के पत्तों की तरह गिर रहा है। थाइलैंड की पीएम ने हाईलेवल बैठक बुलाई है। 

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने बैंकॉक को हिला डाला, म्यांमार में भी 7.2 के झटके, भारी तबाही


 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 March 2025 at 13:50 IST