अपडेटेड 22 August 2025 at 16:56 IST
गरीब के घर में पैदा हुआ बच्चा PM बनकर 500 साल बाद राम मंदिर का उद्घाटन करता है तो सनातन जागृत होता है- आचार्य प्रमोद कृष्णम
Samvad 2025: रिपब्लिक भारत के कार्यक्रम नए भारत का शंखनाद 'संवाद' में मनोरंजन जगत से लेकर राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम भी रिपब्लिक के इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
Samvad 2025: रिपब्लिक भारत के कार्यक्रम नए भारत का शंखनाद 'संवाद' में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि सनातन को मिटाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का कारण भी बताया।
आचार्य ने कहा कि सनातन को मिटाना मुमकिन नहीं है। जिसका जन्म हुआ, उसका मरना तय है। हमें इसका डर नहीं है कि सनातन को कोई मिटा सकता है, लेकिन जीवन के मूल्यों को सजग रखने के लिए सनातन को जागृत करने की जरूरत समय-समय पर पड़ती है। इसलिए, जब भगवान राम रावण की नाभि में बाण मारकर उसका वध करते हैं, तब सनातन जागृत होता है। जब भगवान कृष्ण गीता का उद्घोष करते हैं, तब सनातन जागृत होगा। जब महाराणा प्रताप घास की रोटी खाना स्वीकार करते हैं, लेकिन अकबर के सामने सजदा नहीं करते, तब सनातन जागृत होता है। एक गरीब घर में पैदा हुआ बच्चा भारत के पीएम की कुर्सी पर आसीन होकर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करने अयोध्या जाता है, तब सनातन जागृत होता है। सनातन मिट जाएगा, इसका हमें डर नहीं है, लेकिन सनातन को समय-समय पर जागृत करना जरूरी होता है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने क्या कहा?
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "मैंने फैसला किया था कि मैं मरते दम तक कांग्रेस नहीं छोड़ूंगा। जब राम के द्वार से राम जन्म भूमि के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता आया तो मैंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से कहा कि ये बहुत सौभाग्य की बात है कि राम के द्वार से न्योता आया है। कांग्रेस ने मुझे मना किया, और कहा कि अगर आप गए तो आपका निष्कासन हो जाएगा। इसपर मैंने कहा कि भगवान राम के लिए 100 बार निष्कासन मंजूर है। मैं राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा में जरूर जाऊंगा, और मैं गया।"
सनातन को मिटाने की कोशिश 1000 साल तक हुई, लेकिन सनातन नहीं मिटा। क्योंकि ये मेड बाय ह्यूमन नहीं है। ये परमात्मा के द्वारा बनाई गई प्रकृति के द्वारा प्रदत्त किया गया धर्म है। सूरज का धर्म सनातन है। धरती का धर्म सनातन है। आकाश का धर्म सनातन है। ये किसी ने नहीं बनाया। जब तक आकाश में सूर्य रहेगा, तब तक सनातन रहेगा। सनातन ना मिटा है, ना मिटेगा।
इस कार्यक्रम के Sponsors हैं-
𝐏𝐨𝐰𝐞𝐫𝐞𝐝 𝐁𝐲- 𝐂𝐚𝐧𝐚𝐫𝐚 𝐇𝐒𝐁𝐂 𝐥𝐢𝐟𝐞 𝐢𝐧𝐬𝐮𝐫𝐚𝐧𝐜𝐞 - 𝐏𝐫𝐨𝐦𝐢𝐬𝐞𝐬 𝐤𝐚 𝐏𝐚𝐫𝐭𝐧𝐞𝐫
𝐍𝐮𝐭𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐏𝐚𝐫𝐭𝐧𝐞𝐫 - 𝐍𝐄𝐂𝐂
𝐒𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐏𝐚𝐫𝐭𝐧𝐞𝐫- उत्तराखंड शासन.
𝐀𝐬𝐬𝐨𝐜𝐢𝐚𝐭𝐞 𝐏𝐚𝐫𝐭𝐧𝐞𝐫- @rudraliferudraksha
𝐀𝐬𝐬𝐨𝐜𝐢𝐚𝐭𝐞 𝐏𝐚𝐫𝐭𝐧𝐞𝐫- 𝐂𝐚𝐬𝐡 𝐠𝐨𝐥𝐝, 𝐂𝐚𝐬𝐡 𝐇𝐚𝐢 𝐓𝐨𝐡 𝐀𝐢𝐬𝐡 𝐇𝐚𝐢
यहां देखें LIVE
R. भारत लाइव टीवी- https://www.republicbharat.com/livetv/
R. भारत यूट्यूब- https://www.youtube.com/RepublicTVBharat
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 22 August 2025 at 16:17 IST