अपडेटेड 11 August 2025 at 07:58 IST
Uttarakhand: मसूरी के मॉल रोड में हादसा, बेकाबू जीप ने सामने से आ रही दो महिलाओं को रौंदा; घटना का CCTV आया सामने
पर्यटन नगरी मसूरी में एक जीप चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में दो महिलाएं घायल हो गईं, जिसमें की हालत गंभीर हैं। घटना का CCTV सामने आया है।
उत्तराखंड के मसूरी में रविवार शाम एक जीप चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। मसूरी के अपर मॉल रोड पर लिटिल लामा रेस्टोरेंट के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक लापरवाह जीप चालक ने सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी और दो महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया। पूरी घटना सड़क पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जबकि दूसरी बाल-बाल बच गईं। गंभीर रूप से घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम के समय अपर मॉल रोड पर एक जीप चालक ने तेज रफ्तार में नियंत्रण खो दिया। जीप ने पहले सड़क किनारे खड़ी कई बाइकों को टक्कर मारी और फिर सामने से आ रही दो महिलाओं को रोंद दिया। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन चालक मौके का फायदा उठाकर भीड़ के बीच से फरार हो गया।
जीप चालक हुआ गिरफ्तार
घायल महिला को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार जीप चालक की तलाश की और उसे गिरफ्त में लिया। यह घटना पर्यटन स्थल मसूरी के व्यस्त सड़क अपर मॉल रोड पर हुई है, ऐसे में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस नियामानुसार आगे की कार्रवाई कर रही है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 11 August 2025 at 07:55 IST