अपडेटेड 5 March 2025 at 12:51 IST

BIG BREAKING: अबू आजमी महाराष्‍ट्र विधानसभा से किए गए सस्‍पेंड, शिवाजी का अपमान कर औरंगजेब को बताया था महान शासक

अबू आजमी महाराष्‍ट्र विधानसभा से किए गए सस्‍पेंड, औरंगजेब को बताया था महान शासक

Follow :  
×

Share


Abu Azmi suspended from Maharashtra Assembly over Aurangzeb statement | Image: X

औरंगजेब को लेकर विवादित बयान के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। अबू आजमी को मौजूदा  सत्र के लिए सस्‍पेंड किया गया है। सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख आजमी ने कहा था कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान एवं बर्मा तक पहुंच गई थी। मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक आजमी ने दावा किया, हमारा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विश्व सकल घरेलू उत्पाद का 24 प्रतिशत था और भारत को (औरंगजेब के समय) सोने की चिड़िया कहा जाता था।

अबू आजमी के भड़काऊ बयान और एफआईआर को मुद्दा बनाकर उनके निलंबन का प्रस्ताव एकनाथ शिंदे की पार्टी ने मंगलवार को विधानसभा स्पीकर को दिया था। इसके बाद आज यानी बुधवार को इस पर बीजेपी के कुछ विधायकों ने भी प्रस्ताव दिया और स्पीकर राहुल नार्वेकर ने इन प्रस्तावों को मंजूर कर लिया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मांग की थी कि अबू आजमी पर मुगल बादशाह औरंगजेब की प्रशंसा करने के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए, जिस मुगल शासक ने मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज पर क्रूर अत्याचार किए थे।

अबू आजमी को बयान दिलवाया गया ताकि धनंजय मुंडे मामले पर चर्चा न हो: संजय राउत

इसी बीच शिवसेना (UBT) के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने उनके बयान को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अबू आजमी को यह बयान दिलवाया गया है ताकि धनंजय मुंडे मामले पर चर्चा न हो। संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद मुंडे को फोन किया और उनका इस्तीफा मांगा।

राउत ने कहा, "वह (धनंजय) ठीक हैं, उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है। मुख्यमंत्री ने खुद उन्हें फोन किया और कहा कि अगर आप इस्तीफा नहीं देंगे तो मुझे आपको बर्खास्त करना होगा। धनंजय को मंत्री पद की शपथ दिलाना सबसे बड़ी गलती थी।" बता दें कि मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक धनंजय मुंडे ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया, जिसे फडणवीस ने स्वीकार कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए राज्यपाल को भेज दिया।

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: बसपा में एक और 'कांड', भतीजे के बाद भाई आनंद कुमार को मायावती ने नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 5 March 2025 at 12:21 IST