अपडेटेड 31 March 2025 at 23:29 IST
‘आप’ पूरी ताकत से वक्फ विधेयक का विरोध करेगी: पंजाब के मुख्यमंत्री मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी राजग सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले वक्फ विधेयक का ‘‘पूरी ताकत से’’ विरोध करेगी।
पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले वक्फ विधेयक का ‘‘पूरी ताकत से’’ विरोध करेगी।
मान ने ईद के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कहा कि मुस्लिम भाई इस विधेयक का पुरजोर विरोध कर रहे हैं और इस घड़ी में ‘आप’ उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के हितों की रक्षा के लिए ‘आप’ संसद और पंजाब विधानसभा दोनों में वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करेगी।
मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार समाज के हर तबके की भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। वक्फ विधेयक पर 31 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति की 655 पन्नों की रिपोर्ट 30 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपी गई थी।
संसद की संयुक्त समिति ने 15-11 के बहुमत से सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्यों द्वारा सुझाए गए बदलावों वाली रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया था। इस कदम के बाद विपक्ष ने इस कवायद को वक्फ बोर्ड को नष्ट करने का प्रयास करार दिया।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 23:29 IST