अपडेटेड 11 February 2025 at 12:53 IST
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस की छापेमारी जारी, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
अमानतुल्लाह खान पर बीएनएस की धारा 191(2), 190, 221, 121(1), 132, 351(3), 263, 111 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहा ही। दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ भगोड़े अपराधी को फरार कराने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में FIR दर्ज की है। इसके बाद से ही पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जामिया नगर थाने समेत साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट और क्राइम ब्रांच की टीमें इस ऑपरेशन में शामिल हैं।
अमानतुल्लाह खान पर बीएनएस की धारा 191(2), 190, 221, 121(1), 132, 351(3), 263, 111 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से कई धाराएं गैर-जमानती हैं। पुलिस का कहना है कि विधायक पर भीड़ जुटाकर माहौल बिगाड़ने और गैरकानूनी सभा में शामिल होने के आरोप हैं।
पुलिस कार्रवाई में बाधा डाली
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को जामिया इलाके में हत्या की कोशिश के आरोपी शाहबाज खान को पकड़ने के लिए अभियान चलाया था। इस दौरान अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने पुलिस कार्रवाई में बाधा डाली, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और शाहबाज खान मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने आप विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस का कहना है कि अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है। पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान ने कहा कि तुम जानते नहीं मैं कौन हु मैं तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा और एक और case लगने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता मैं तुम्हारा यही काम तमाम करवा दूंगा और इस बात का किसी को गवाह भी नहीं मिलेगा और मिला भी तो उसको मैं अपने आप देख लूँगा।
क्या है पूरा मामला?
आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ सोमवार को जामिया में पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया था। मीडिया रिपॉर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जामिया में शाहबाज खान को हिरासत में लेने के लिए अभियान चलाया था, उस पर हत्या की कोशिश का आरोप था। पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया, तब अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने उसकी गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए वहां पर माहौल खराब कर दिया। वहां तनाव पैदा हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प और धक्का-मुक्की के दौरान आरोपी शाहबाज खान वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों में से कुछ AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थक बताए गए। इस घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और आरोपी की तलाश भी शुरू की थी। पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। अब उनकी तलाश की जा रही है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 11:17 IST