अपडेटेड 11 September 2025 at 22:29 IST

Aadhaar card: लाइन में लगने का झंझट खत्म, घर बैठे ही आधार कार्ड के लिए करें अप्लाई; ये है स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Aadhaar card: आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI (Unique Identification Authority of India) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको 'MY Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Book and Appointment' को चुनना होगा।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Aadhaar/X

Aadhaar card: आज के समय में आधार कार्ड लोगों के लिए एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज बन गया है। किसी भी सरकारी काम समेत अन्य जरूरी काम में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) में आधार कार्ड को 12वें दस्तावेज के रूप में शामिल करने का फैसला सुनाया था। मतलब कि मतदाता आधार कार्ड को पहचान के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, कोर्ट ने इसे नागरिकता के प्रमाण के रूप में न इस्तेमाल करने की भी बात कही।

खैर, देश में आज आधार कार्ड हर एक नागरिक की अपनी पहचान का एक आधार बन गया है। अगर आप भी अपना आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसकी आसान प्रक्रिया को बता रहे हैं, जिसके जरिए आप आसानी से आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर इसे बनवा सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं…


आधार कार्ड के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

  • आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले  UIDAI (Unique Identification Authority of India) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • उसके बाद आपको 'MY Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Book and Appointment' को चुनना होगा।
  • अब आप अपने शहर में नजदीकी आधार सेवा केंद्र को चुनेंगे। 
  • उसके बाद आप 'New Aadhaar' को सेलेक्ट करेंगे। 
  • यहां आपको कुछ जानकारी जैसे- नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पता आदि को दर्ज करना है। 
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिससे आपकी जानकारी वेरिफाई होगी।
  • उसके बाद आपको जन्मतिथि, पता और पहचान से जुड़े कागजात देने होंगे।
  • इसके बाद आपको इन दस्तावेजों को अपॉइंटमेंट वाले दिन फिजिकल रूप से लेकर तय आधार केंद्र जाना है, क्योंकि यह बायोमेट्रिक डिटेल्स देने के लिए जरूरी है। 
  • इसके लिए आप अपनी सुविधा और समय के अनुसार, डेट फिक्स करके बायोमेट्रिक डिटेल्स के लिए टाइम स्लॉट बुक कर सकते हैं। 
  • ये सब कुछ हो जाने के बाद आपका आधार कार्ड कुछ दिनों में बनकर आपके पत्ते पर आ जाएगा या फिर आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे।

आधार कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आधार कार्ड बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु पहचान का प्रमाण (पीओआई), पते का प्रमाण (पीओए), रिश्ते का प्रमाण (पीओआर) और जन्म तिथि का प्रमाण (पीडीबी) के समर्थन में लागू दस्तावेज आवश्यक हैं। वहीं, बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड और बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/hi_IN पर विजिट कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें - मेमोरी को शार्प बनाने के लिए अपनाएं ये 5 नेचुरल तरीके, सही चीजें खाने से मजबूत होगी याददाश्त

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 11 September 2025 at 22:15 IST