अपडेटेड 26 September 2024 at 14:35 IST
तमिलनाडु के इरोड में एक होटल से बंदूक और छह गोलियां बरामद
Tamil Nadu News: तमिलनाडु के इरोड जिले में एक होटल के बंद कमरे से 50 साल पुरानी एससीबीएल बंदूक और छह गोलियां बरामद हुई हैं।
Representative image of a gun. | Image:
PTI
Tamil Nadu News: तमिलनाडु के इरोड जिले में एक होटल के बंद कमरे से 50 साल पुरानी एससीबीएल बंदूक और छह गोलियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार रात सत्यमंगलम मुख्य सड़क पर स्थित होटल पर छापा मारा। उन्होंने सभी कमरों की तलाशी ली और एक बंद कमरे को खोलने पर उन्हें 15 सेंटीमीटर लंबी, पुरानी, सिंगल बैरल ब्रीच लोडिंग (एसबीबीएल) बंदूक और तकिये के नीचे रखीं छह गोलियां मिलीं। यह कमरा एक उत्तर भारतीय ने बुक कराया था।
पुलिस ने कहा कि जानकारी मिली है कि उस व्यक्ति ने 22 सितंबर को कमरा बुक कराया था और बुधवार दोपहर को वह वहां से चला गया था। उसकी तलाश जारी है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 26 September 2024 at 14:35 IST