अपडेटेड 11 February 2025 at 14:28 IST

Chhattisgarh: प्रेशर बम की चपेट में आने से CRPF का एक जवान घायल

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Follow :  
×

Share


प्रेशर बम की चपेट में आने से CRPF का एक जवान घायल | Image: PTI/Representative

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ की 231 वाहिनी के प्रधान आरक्षक एमएन शुक्ला घायल हो गए। उन्होंने बताया कि जगरगुंडा क्षेत्र में सीआरपीएफ की 231 वाहिनी के जवानों को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब अभियान से वापस लौट रहा था तब शुक्ला का पैर नक्सलियों द्वारा लगाए प्रेशर बम के ऊपर चला गया, इससे बम में विस्फोट हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को वहां से निकाला गया और स्थानीय अस्पताल भेजा गया। घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है।दंतेवाड़ा और सुकमा सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए माओवादी अक्सर सड़कों और जंगल में कच्ची पगडंडियों पर बारूदी सुरंग लगाते हैं। इस क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए ऐसे प्रेशर बम की चपेट में आने से आम नागरिकों को भी नुकसान पहुंचा है।

नक्सलियों ने लगाया प्रेशर बम

चार फरवरी को बीजापुर जिले में इसी तरह के विस्फोट की घटना में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। इससे पहले 17 जनवरी को नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए थे। 16 जनवरी को बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम में विस्फोट होने से सीआरपीएफ कोबरा के दो कमांडो घायल हो गए थे।

सुकमा में भी हुआ था हादसा

सुकमा जिले में 12 जनवरी को प्रेशर बम की चपेट में आकर 10 वर्षीय बच्ची घायल हो गई थी और बीजापुर जिले में प्रेशर बम विस्फोट की इसी तरह की घटनाओं में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। 10 जनवरी को नारायणपुर जिले के ओरछा इलाके में प्रेशर बम विस्फोट की दो अलग-अलग घटनाओं में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें: यूट्यूब ने हटाया India's Got Latent का Ranveer Allahbadia वाला एपिसोड

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 11 February 2025 at 14:28 IST