अपडेटेड 15 May 2025 at 07:17 IST
जुनून की नहीं कोई उम्र! 65 साल की दादी ने पोते के साथ पास की 10वीं की परीक्षा, हर किसी ने किया जज्बे को सलाम
65 साल की प्रभावती ने बताया कि कम उम्र में शादी हो गई और फिर बच्चे, घर की जिम्मेदारियों के चलते वह पढ़ाई नहीं कर पाई थी।
Mumbai News: सही ही कहा गया है कि किसी काम को करने की कोई उम्र नहीं होती। बस आपमें जज्बा और जुनून होना चाहिए। इसी को सही साबित कर दिखाया है। मुंबई की रहने वाली 65 साल की प्रभावती ने। जिन्होंने इस उम्र में 10वीं की परीक्षा पास कर बड़ा मैसेज दिया है। ये मामला बड़ा ही कमाल का है। क्योंकि प्रभावती के साथ उनके पोते ने भी 10वीं की परीक्षा पास की।
जी हां, दोनों दादी-पोते ने इस साल एक साथ बोर्ड की परीक्षा पास की है। इस वजह से यह मामला काफी ज्यादा चर्चाओं में आ गया है।
प्रभावती ने हासिल किए 52% अंक
जहां प्रभावती को परीक्षा में 52 प्रतिशत अंक मिले हैं, तो वहीं उनके पोते सोहम जाधव ने 82 प्रतिशत के साथ 10वीं की परीक्षा पास की। प्रभावती ने 10वीं की परीक्षा पास करने पर कहा कि मुझे खुशी हुई। मेरा पोता भी पास हुआ और मैं भी पास हुई। मेरा पोता अंग्रेजी मीडियम से पास हुआ है मैं मराठी मीडियम में थी। जब मैं परीक्षा देने जाती थी तो लोग खुश होते थे। सब मेरा सम्मान करते थे...मेरे अध्यापक बहुत अच्छे थे। परिवार को मुझे बहुत साथ मिला।
परिवार का मिला पूरा साथ
प्रभावती ने बताया कि कम उम्र में शादी हो गई और फिर बच्चे, घर की जिम्मेदारियों के चलते वह पढ़ाई नहीं कर पाई थी, लेकिन जब उन्होंने अपने बड़े पोते को दिन-रात पढ़ाई करते देखा, तो उसे देखकर लगा कि मुझे भी पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उनके इस फैसले पर पूरी फैमिली ने उनका साथ दिया।
उन्होंने यह भी बताया कि कैसे घर की जिम्मेदारियों के बीच उन्हें पढ़ाई के लिए कम समय मिला। ऐसा करना उनके लिए उतना आसान तो नहीं था। फिर भी घर के काम से समय निकालकर उन्होंने परीक्षा की तैयारी और पास हुईं।
दादी और पोते के साथ बोर्ड परीक्षा पास करने से उनके घर में डबल खुशियां का मौका है। घर में जश्न का माहौल बना हुआ है। वहीं इंटरनेट पर भी ये अनोखा मामला चारों ओर छाया हुआ है। 65 साल की महिला ने जिस तरह का जज्बा दिखाया और बिना किसी की परवाह किए इस उम्र में परीक्षा दी और पास भी की, उनके जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा हैं। प्रभावती ने ऐसा कर युवाओं को बड़ा संदेश दिया है।
यह भी पढ़ें: मोबाइल पटका, जड़े थप्पड़, पकड़े बाल... स्कूल बना जंग का मैदान, प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच हुई तगड़ी फाइट; VIDEO
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 15 May 2025 at 07:17 IST