अपडेटेड 25 July 2024 at 11:37 IST

टहलते रहे गार्ड्स, स्विमिंग पूल में डूबकर मरा गया मासूम; गुरुग्राम में कंपा देने वाला हादसा-VIDEO

गुरुग्राम के सेक्टर 37डी स्थित बीपीटीपी पार्क सिरीन सोसाइटी के स्विमिंग पूल में डूबने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई।

Follow :  
×

Share


Gurugram Swimming Pool Death: गुरुग्राम के सेक्टर 37 डी स्थित बीपीटीपी पार्क सिरीन सोसाइटी के स्विमिंग पूल में डूबने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लाइफ गार्ड की लापरवाही  के चलते मासूम की जान चली गई।

दरअसल, बुधवार यानी कि 24 जुलाई की शाम करीब साढ़े 6 बजे पांच साल का मासूम स्विमिंग पूल में नहाने गया था। अपनी मस्ती में तैरता बच्चा अचानक डूबने लगा। लेकिन उसके डूबने पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। यहां तक की स्विमिंग पूल की देखरेख के लिए रखे गए लाइफ गार्ड भी अपनी ड्यूटी निभाने में गैरजिम्मेदार साबित हुए। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में ये साफ नजर आ रहा है, जहां बच्चे की डूबने से मौत होने के बाद बॉडी पानी के ऊपर तैरती नजर आ रही है।

स्विमिंग पूल में डूबने से बच्चे की मौत

फुटेज में आगे देख सकते हैं कि स्विमिंग पूल में डूबने से बच्चे की मौत के बाद जब बॉडी ऊपर तैरने लगी, तो लाइफ गार्ड की नजर गई। इसके बाद आनन-फानन में बच्चे को सिग्नेचर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लाइफ गार्ड की लापरवाही से गई जान

अब मामले को लेकर आरडब्ल्यूए और स्थानीय निवासियों का आरोप है कि स्विमिंग पूल की देखरेख और निगरानी के लिए रखे हुए लाइफ गार्ड की लापरवाही बरतने से बच्चे ने दम तोड़ दिया। आरोप लगाया जा रहा है कि लाइफ गार्ड ने डूब रहे बच्चे पर ध्यान नहीं दिया। बच्चे की मौत के बाद लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने सोसाइटी में स्विमिंग पूल के ट्रेनर को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका तक पहुंचा यूपी का नेमप्लेट विवाद, US प्रवक्ता ने पाकिस्तानी पत्रकार का ऐसे किया मुंह बंद!


 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 25 July 2024 at 11:19 IST