अपडेटेड 5 May 2025 at 22:49 IST

महाराष्ट्र: पनवेल से 5 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, पुलिस ने बांग्लादेशी पासपोर्ट से साथ आधार, पैन और वोटर आईडी जब्त की

देश भर में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ मुहिम चलाकर उन्हें पकड़ा रहा है। इस दौरान ऐसे-ऐसे खुलासे हो रहे हैं जिन्हें देखकर सुरक्षा एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए

Follow :  
×

Share


5 illegal Bangladeshi citizens arrested | Image: ANI

महाराष्ट्र: देश भर में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ मुहिम चलाकर उन्हें पकड़ा रहा है। इस दौरान ऐसे-ऐसे खुलासे हो रहे हैं जिन्हें देखकर सुरक्षा एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं। इनमें के कईयों के पास पासपोर्ट तो बंग्लादेश के है और इन्होंने भारत आधार कार्ड और पेन कार्ड बनवा रखे थे। दिल्ली से लेकर मुंबई तक देश के अलग-अलग राज्यों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर एक्शन लिया जा रहा है।

नवी मुंबई पुलिस ने पनवेल के करंजाडे इलाके में पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। इन लोगों के पास बांग्लादेशी पासपोर्ट थे, लेकिन उन्होंने धोखाधड़ी से आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी हासिल कर ली थी। इनमें से तीन लोगों ने भारतीय पासपोर्ट भी हासिल कर लिया है। इन फर्जी दस्तावेजों को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और संबंधित विभागों को इसके लिए पत्र भेजे जा रहे हैं।

देश भर में अभियान चलाकर अवैध बांग्लादेशियों पर एक्शन

वहीं राजधानी दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों एक्शन जारी है। अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नेटवर्क का भंडाफोड़ करने पर दक्षिण-पूर्व संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार जैन ने कहा, "हमने पिछले साल यह विशेष अभियान अवैध अप्रवासियों, खासकर बांग्लादेशियों पर चलाया था। ये घुसपैठिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं और देखा गया है कि कई आपराधिक मामलों में भी इनकी संलिप्तता पाई गई है। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से यह अभियान चलाया गया कि अगर दिल्ली में ऐसे अवैध अप्रवासी पाए जाते हैं, चाहे वो बांग्लादेशी हों या दूसरे देश के हमें उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

अवैध अप्रवासियों को शरण देने वालों पर भी एक्शन की तैयारी

उन्होंने कहा कि खाली अवैध अप्रवासी ही नहीं जो उन्हें शरण देते हैं, जो उन्हें सहयोग देते हैं या भारत लाते हैं, साथ ही जो भारतीय पहचान पत्र जैसे दस्तावेज बनाते हैं, उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि पूरा नेटवर्क, पूरा इकोसिस्टम खत्म हो जाए और नए लोग इस तरह से भारत में घुसपैठ करने न आ सकें। पिछले 6 महीने में हमने 125 के करीब बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है और अवैध अप्रवासियों को निर्वासित किया है।

इसे भी पढ़ें: राज्यों को मॉक ड्रिल करने का आदेश, गृह मंत्रालय ने जारी किए निर्देश

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 5 May 2025 at 22:49 IST