अपडेटेड 28 March 2025 at 15:31 IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाया गया 45 किलो का आईईडी बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक 45 किलो के आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया।

Follow :  
×

Share


छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED बरामद | Image: Republic

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक शक्तिशाली परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) को बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 45 किलोग्राम वजन का यह विस्फोटक उपकरण इतना शक्तिशाली था कि यह एक मिनी ट्रक को उड़ा सकता था तथा 15 फुट गहरा गड्ढा भी कर सकता था।

 

एक अधिकारी ने बताया कि चेरपाल-पालनार सड़क के नीचे लगाए गए आईईडी का पता सुबह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 222वीं बटालियन की एक टीम ने लगाया।  पुलिस अधिकारी ने बताया, "आईईडी में 'कमांड स्विच मैकेनिज्म' था, जो नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक आम तकनीक है। 

सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश

इसे इलाके में सुरक्षा बलों के वाहनों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था।" उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक उपकरण को निष्क्रिय कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें: बैंकॉक- म्यामांर समेत दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों में भूकंप के झटके

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 March 2025 at 15:31 IST