अपडेटेड 26 May 2025 at 13:59 IST
30 करोड़ रुपये सैलरी, न बॉस न कोई टेंशन... फिर भी क्यों नहीं करना चाहता कोई ये नौकरी?
हैरानी की बात है कि एक ऐसी ही नौकरी है, जिसे कोई करना नहीं चाहता और उसकी वजह भी हैरान करने वाली है।
दुनियाभर में लोग अच्छी सैलरी वाली नौकरी की तलाश में रहते हैं। कोई लाखों में कमाना चाहता है तो कोई करोड़ों में, लेकिन अगर आपको सालाना 30 करोड़ रुपए की सैलरी मिल रही हो और काम सिर्फ एक बटन दबाना हो, तो क्या आप करेंगे ये नौकरी। हैरानी की बात है कि एक ऐसी ही नौकरी है, जिसे कोई करना नहीं चाहता और उसकी वजह भी हैरान करने वाली है।
यह अनोखी नौकरी मिस्र (Egypt) के अलेक्जेंड्रिया बंदरगाह के पास स्थित फारोस द्वीप पर है, जहां मशहूर Lighthouse of Alexandria (अलेक्जेंड्रिया का लाइटहाउस) है। इस नौकरी में व्यक्ति को लाइटहाउस की देखभाल करनी होती है, यानी समय पर बटन दबाकर लाइट चालू और बंद करनी होती है।
कैसी है ये नौकरी और क्या काम?
सालाना सैलरी: 30 करोड़ रुपय (लगभग)
काम: एक बटन दबाना
कोई बॉस या मैनेजर नहीं
पूरा दिन अकेले रहना पड़ता है
तो फिर इसमें खतरा क्या है?
इस नौकरी की असली चुनौती उसका लोकेशन और प्राकृतिक खतरे हैं। लाइटहाउस समुद्र के बीचोंबीच बना है। कई बार समुद्री तूफान और ऊंची लहरें इसे पूरी तरह घेर लेती हैं। इन लहरों के कारण लाइटहाउस में पानी भर सकता है और कभी-कभी पूरा टावर डूबने जैसे स्थिति भी आ सकती है। रोजाना जान का खतरा बना रहता है और आपातकाल में मदद भी समय पर नहीं पहुंच पाती।
लाइटहाउस की जरूरत क्यों है?
यह लाइटहाउस इसलिए बनाया गया था ताकि जहाजों को रास्ता दिखाया जा सके और वो समुद्री चट्टानों से टकराएं नहीं। कई साल पहले मशहूर नाविक कैप्टन मेरेसियस की नाव इसी क्षेत्र में चट्टानों से टकरा गई थी, जिसमें कई लोग मारे गए। इसके बाद इस लाइटहाउस को बनाया गया ताकि आगे ऐसे हादसे न हों।
लोग क्यों नहीं करना चाहते ये नौकरी?
अकेलापन: पूरा दिन अकेले रहना पड़ता है।
खतरा: समुद्री तूफान और ऊंची लहरें कभी भी जान ले सकती हैं।
इमरजेंसी में मदद नहीं: ऐसी जगहों पर मेडिकल या रेस्क्यू टीम तक तुरंत नहीं पहुंच सकती।
मानसिक तनाव: लगातार अकेलेपन और डर से मानसिक स्थिति पर असर पड़ता है।
सिर्फ पैसा ही सब कुछ नहीं
यह नौकरी भले ही सैलरी के मामले में बेहद आकर्षक हो, लेकिन जोखिम और मानसिक दबाव के कारण लोग इससे दूरी बनाकर रखते हैं। यह दिखाता है कि सिर्फ पैसा ही सब कुछ नहीं होता, सुरक्षा और मानसिक शांति भी एक अच्छी नौकरी के लिए जरूरी है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 26 May 2025 at 13:59 IST