अपडेटेड 28 July 2024 at 18:51 IST
कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबने से 3 छात्रों की मौत,दिल्ली पुलिस की FIR में हादसे की पूरी टाइमलाइन
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट पानी भरने से हुए तीन छात्रों की मौत हो गई है।
Complete timeline of the accident in Delhi Police's FIR | Image:
PTI
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हुए तीन छात्रों की मौत हो गई है। ओल्ड राजिंदर नगर की घटना पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने कहा, "कल शाम से जब से यह घटना हुई है, हम बचाव कार्य में लगे हुए हैं। छात्रों की भावनाओं को हम अच्छे से समझते हैं।
डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने कहा कि हमने उन्हें प्रदर्शन करने की अनुमति दी और उन्हें आश्वासन भी दिया कि मैं उनकी मांगों को संबंधित एजेंसियों के समक्ष उठाऊंगा।
ओल्ड राजिंदर नगर हादसे की पूरी टाइमलाइन
दिल्ली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ एक्शन का आश्वासन दिया है। दिल्ली पुलिस की एफआईआर के मुताबिक,
- ये घटना शाम 6 बजकर 35 मिनट पर हुई।
- बारिश का पानी अचानक राव आईएएस स्टडी सेन्टर के बसेमेंट में भर गया।
- घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस के एएसआई बीरेंद्र तुरंत मौके पर पहुंचे,लेकिन हालात बेहद खराब थे। जिसके बाद थाने में एसएचओ और दूसरे अधिकारियों को जानकारी दी गयी।
- फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों नके मुताबिक करीब 7 बजकर 10 मिनट पर उन्हें कॉल मिली थी ।
- फायर डिपार्टमेंट का ऑफिस घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर प्रसाद नगर में है। इसलिए 7.15 तक फायर की टीम मौके पर पहुंच गयी थी।
- फायर के अधिकारी के मुताबिक तुरंत बेसमेंट से पानी को पंप से निकालना शुरू किया गया। ऐसे हालात में डाइवर्स की मदद की जरुरत थी। इसलिए एनडीआरएफ को इस बात की सूचना दी गयी।
- सूत्रों के मुताबिक करीब 9 बजे एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुचीं।
- इलाके की बिजली काट दी गयी थी। इसलिए बड़ी टोर्च से रेस्क्यू चलाये हुए थे।
- फायर ब्रिगेड के मुताबिक रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पहले छात्र की बॉडी निकाली गई।
- दूसरी बॉडी रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर निकाली गई।
- वहीं तीसरी बॉडी रात करीब 1 बजे एनडीआरएफ को मिली।
यहां देखिए दिल्ली पुलिस की FIR
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 28 July 2024 at 18:32 IST