अपडेटेड 17 February 2024 at 21:06 IST

10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए, ये PM मोदी की तपस्या का परिणाम- राजनाथ सिंह

पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए, गरीबी के संकट से उन्हें निजात मिली, ये तपस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 साल की तपस्या का परिणाम है।

Follow :  
×

Share


राजनाथ सिंह | Image: @rajnathsingh

राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं की जाना चाहिए बल्कि देश बनाने के लिए, समाज बनाने के लिए राजनीति की जानी चाहिए। पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए, गरीबी के संकट से उन्हें निजात मिली, ये तपस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 साल की तपस्या का परिणाम है। 

 रक्षामंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी, सबसे अधिक उनके काम आ रही है, जिनके पास बैंक को गारंटी देने के लिए कुछ नहीं था। उनकी गारंटी देने वाला भारत माता का सपूत नरेंद्र मोदी है। प्रधानमंत्री का प्रयास रहा है, नीति और योजनाएं ऐसी बनाईं जाएं जिससे हर नागरिक को लाभ हो और उसकी बचत भी हो।

DBT से  3 लाख करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बचे- राजनाथ

राजनाथ सिंह ने कहा कि डॉयरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से एक-एक पाई सही बैंक खाते तक पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने किया, 3 लाख करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बच गए। आज भारत में स्टार्टअप की संख्या 01 लाख 20 हजार से अधिक पहुंच गई। विकास की गति में तेजी आई है।

प्रधानमंत्री के लिए किसान उनके परिवार - राजनाथ

उन्होंने कहा कि दुनिया में यूरिया की एक बोरी 3 हजार तक की मिल रही है और भारत में यूरिया की बोरी 300 रुपये में मिल रही है। भविष्य में नमो ड्रोन दीदी किसानों की बड़ी ताकत बनने जा रही है। प्रधानमंत्री के लिए किसान उनके परिवार के सदस्य से कम नहीं हैं, किसानों की समस्याओं पर उन्होंने सदैव सहानुभूतिपूर्ण विचार किया है। 

'विधाता ने भी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी को चुना'

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कर पीएम मोदी ने भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण के नए अध्याय की शुरुआत की है। 500 वर्षों की प्रतिक्षा के बाद भगवान राम स्थापित हो गए हैं। विधाता ने भी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए किसको चुना ?चुना तो हमारे देश के यशस्वी प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी को।

नरेंद्र मोदी सरकार में महिला सशक्तिकरण का काम हुआ-राजनाथ

राजनाथ सिंह ने बीजेपी के अधिवेशन में कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए बात करना और उसके लिए काम करना दो अलग अलग बातें हैं।  पुलिस और अर्धसैनिक बलों में 33 प्रतिशत पदों पर महिलाओं की नियुक्ति करने की एडवाइजरी जारी की गई।वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा कि धारा 370 को हमने तार-तार कर दिया। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साथ लंबे समय से भेदभाव हो रहा था। कांग्रेस के अंदर इच्छाशक्ति का अभाव था, उन्होंने संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया था,ये देशहित में नहीं था। 

इसे भी पढ़ें: मौसम के बिगड़ते मिजाज का पता लगाएगा 'नॉटी बॉय', ISRO ने किया लॉन्च

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 17 February 2024 at 18:46 IST