अपडेटेड 22 August 2024 at 10:38 IST

कोलकाता केस: वो 25 किरदार, जिनके इर्दगिर्द है CBI की स्टेटस रिपोर्ट... खुलेंगे बड़े राज?

कोलकाता रेप-मर्डर केस में सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट में 25 किरदार अहम बताए जा रहे हैं। इनके इर्दगिर्द जांच चल रही है।

Follow :  
×

Share


कोलकाता मामले में सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट | Image: PTI

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर मामले की जांच के लिए आज का दिन काफी अहम है। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार (22 अगस्त) को सुनवाई होनी है। इससे पहले सीबीआई ने अपनी जांच की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी है।

जान लें कि पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीबीआई को अपनी जांच की अबतक की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए गए थे। CBI ने सिलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट दाखिल की। स्टेटस रिपोर्ट में सीबीआई की ओर से यह बताया जाना है कि अबतक मामले की जांच कहां तक पहुंची।  

CBI जांच के 25 किरदार 

कोलकाता रेप-मर्डर केस में सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट में 25 किरदार अहम बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इनके इर्दगिर्द ही सीबीआई की अबतक जांच केंद्रित रहीं।

किरदार नंबर 1: संजय रॉय- मुख्य आरोपी

किरदार नंबर 2: संदीप घोष- 6 बार सीबीआई पूछताछ का सामना अब तक क्लीन चिट नहीं

किरदार नंबर 3: जिसने सबसे पहले अस्पताल में देखी थीं लाश

किरदार नंबर 4-5: पीड़िता के माता पिता

किरदार नंबर 6: असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, जिसने पहला कॉल परिवार को किया और डॉक्टर की मौत को आत्महत्या का मामला बताया

किरदार नंबर 7-10: पीड़िता के साथ खाना खाने वाले 4 डॉक्टर

किरदार नंबर 11: डॉक्टर को देर रात खाना पहुंचाने वाला डिलीवरी बॉय

किरदार नंबर 12: ASI अरूप दत्ता, जिसकी बैरक में हत्या करने के बाद आकर सोया आरोपी संजय

किरदार नंबर 13: संजय का दोस्त सौरभ, जिसके साथ संजय ने घटना की रात पी थी शराब

किरदार नंबर 14-17: पीड़िता के करीबी 4 जूनियर डॉक्टर

किरदार नंबर 18-22: पोस्टमार्टम करने वाले पांच डॉक्टर

किरदार नंबर 23: अस्पताल की एक अधिकारी बुलबुल

किरदार नंबर 24: चेस्ट विभाग के अधिकारी

किरदार नंबर 25: अस्पताल का ग्राउंड स्टाफ जो घटना के लिए ड्यूटी पर थे

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी बंगाल सरकार को फटकार

कोलकाता रेप-मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। इससे पहले पिछली सुनवाई में बंगाल सरकार, पुलिस और कॉलेज प्रशासन को जमकर फटकार पड़ी है। साथ ही डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर एक नेशनल टास्क फोर्स का भी गठन किया था, जिसमें 8 लोग शामिल हैं। अब हर किसी की नजरें आज की सुनवाई पर टिकी हैं। 

यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड: आरोपी संजय के अंदर छिपा था 'जंगली जानवर',सेक्स एडिक्ट के चलते बन गया दरिंदा; CBI हैरान

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 22 August 2024 at 10:33 IST