अपडेटेड 15 July 2025 at 15:49 IST

'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत हिरासत में 1200 से ज्यादा फर्जी बाबा, आपराधिक रिकॉर्ड तलाश रही पुलिस

'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत अब तक पूरे प्रदेश में 1200 से ज्यादा फर्जी बाबाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। इस दौरान पुलिस धर्म की आड़ में आपराधिक छवि वाले लोगों की भी पहचान कर रही है, जो सनातन धर्म के साथ-साथ उत्तराखंड की छवि को भी नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Operation Kalanemi | Image: Republic

उत्तराखंड में भेष बदलकर रहने वाले फर्जी बाबाओं के खिलाफ चलाए जा रहे धामी सरकार के 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत अब तक पूरे प्रदेश में 1200 से ज्यादा फर्जी बाबाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। इस दौरान पुलिस धर्म की आड़ में आपराधिक छवि वाले लोगों की भी पहचान कर रही है, जो सनातन धर्म के साथ-साथ उत्तराखंड की छवि को भी नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

सावन के पावन मौके पर उत्तराखंड में आस्था और धर्म का चोला पहनकर फर्जी बाबा बनने वाले लोगों की धर पकड़ के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर 10 जुलाई से चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र से अब तक 1200 से ज्यादा फर्जी बाबाओं को हिरासत में लिया गया है जिनमें कई विशेष समुदाय के लोग भी शामिल बताए जा रहें हैं।

फर्जी बाबाओं के खिलाफ 'ऑपरेशन कालनेमि'

पुलिस ने अब तक गिरफ्तार में लिए गए फर्जी बाबाओं में 23 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है और 2 लोगों के खिलाफ नाम बदलकर रहने और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उत्तराखंड के आईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि उत्तराखंड आस्था का बड़ा केंद्र है जहां कावड़ यात्रा के दौरान आपराधिक प्रवृति के कई लोग फर्जी बाबाओं के भेष में यहां की शांति भंग करने के इरादे से आते हैं जिनको पकड़ने के लिए ऑपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है।

फर्जी बाबाओं के आपराधिक रिकॉर्ड तलाश रही पुलिस

बता दें कि उत्तराखंड में कई बार इस तरह के भी मामले सामने आएं हैं जब अपराधिक प्रवृत्ति के लोग उत्तराखंड में नाम बदलकर या फिर सनातन धर्म का चोला पहनकर अपनी पहचान छुपाते हैं। ऐसे में पुलिस गिरफ्तार सभी फर्जी बाबाओं के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है जिससे अपराधियों की भी पहचान की जा सके।

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: यमन से आई अच्छी खबर, केरल की नर्स निमिषा की फांसी टल गई

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 15 July 2025 at 15:49 IST