अपडेटेड 30 August 2025 at 13:34 IST

Mobile Number Numerology: क्या आपके भी फोन नंबर का आखिरी अंक ये है? ज्योतिष का है सबसे प्रभावशाली नंबर

Mobile Number Numerology: मोबाइल अंक ज्योतिष के अनुसार, मोबाइल नंबर के अंतिम 4 अंक महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन मोबाइल नंबर का आखिरी अंक सबसे महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि कौन-सा नंबर सबसे प्रभावशाली होता है।

Follow :  
×

Share


1/6

अंक ज्योतिष में अंक 9 को मंगल ग्रह का कारक माना जाता है। ऐसे में मंगल प्रभाव के कारण अंक 9 वाला व्यक्ति कर्मठ होता है।

Image: Meta AI
2/6

अगर किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर का आखिरी अंक 9 है, तो उसे टेक्नोलॉजी में महारत हासिल हो सकती है।

Image: Meta AI
Advertisement
3/6

इस नंबर वाले लोगों के पास जमीन-जायदाद का सुख हो सकता है, और इनका करियर सेना या पुलिस में बन सकता है।

Image: Meta AI
4/6

मोबाइल न्यूमरोलॉजी के अनुसार, अंक 9 सबसे प्रभावशाली होता है। इनमें मानवीय गुण बहुत होते हैं।

Image: Meta AI
Advertisement
5/6

इस नंबर से कॉल करने वाले लोग दूसरे लोगों से जोश और उत्साह के साथ बात करते हैं, जिससे सामने वाला भी खुश हो जाता है।

Image: Meta AI
6/6

इनके पास नकारात्मकता नहीं होती। ये पॉजिटिविटी के साथ बात करते हैं, जिससे सामने वाला भी पॉजिटिव फील करता है।

Image: Meta AI

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 30 August 2025 at 13:34 IST