अपडेटेड 9 September 2025 at 20:07 IST

ट्रेन के डिब्बों पर क्यों होती हैं पीली और सफेद लाइनें? 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते इसका जवाब

भारतीय रेल के डिब्बों पर आपने पीली, सफेद लाइनें जरूर देखी होंगी। हालांकि, कई लोग ये नहीं जानते कि ट्रेन के डिब्बों पर इस लाइन का क्या मतलब होता है और ये लाइनें क्यों लगाई जाती हैं। आपको बता दें कि ट्रेन के डिब्बों पर ये लाइनें केवल सजावट के लिए नहीं होती।

Follow :  
×

Share


1/6

सफेद लाइनेंः नीले ICF (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री) कोच की आखिरी खिड़की पर सफेद लाइन पेंट की जाती है। इससे ये पता लगता है कि ये जनरल कोच है।

Image: X
2/6

पीली लाइनेंः इस लाइन से ये पता लगता है कि ये विकलांग कोच है।

Image: X
Advertisement
3/6

ग्रे लाइन से महिलाओं के लिए आरक्षित कोच का पता लगता है। इसका बैकग्रांड आमतौर पर ग्रे-ऑन-ग्रे होता है।

Image: Freepik
4/6

लाल पट्टियां फर्स्ट कोच के लिए होती हैं, जिनका बैकग्राउंड आमतौर पर ग्रे होता है।

Image: Freepik
Advertisement
5/6

नीले कोच आमतौर पर मेल ट्रेन या सुपरफास्ट ट्रेनों में होते हैं और लाल कोच राजधानी एक्सप्रेस जैसे एसी ट्रेनों में होते हैं।

Image: Freepik
6/6

गरीब रथ एक्सप्रेस के लिए हरे कोच होते हैं और भूरे कोच मीटर-गज ट्रेनों में होते हैं।

Image: Freepik

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 September 2025 at 20:07 IST