अपडेटेड 13 September 2025 at 20:57 IST
Spy Cockroaches: अब कॉकरोच करेंगे जासूसी, माइक्रोफोन के साथ दुश्मन के बंकर में घुसेंगे; जर्मनी में कब तक तैयार हो जाएंगे ये 'कमांडो'?
Spy Cockroaches: जर्मनी में अब कमांडो की जगह कॉकरोच तैयार किए जा रहे हैं, जो दुश्मनों के बंकर में घुसकर जासूसी करेंगे। बताया जा रहा है कि नई हाईटेक दुनिया में कमांडो के स्थान पर AI रोबोट होंगे। उनके हेलमेट के नीचे दिमाग नहीं, बल्कि डेटा सेंटर होगा।
जर्मनी की स्टार्टअप कंपनियां अब स्पाई कॉकरोच, टैंक जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट और मिनी-पनडुब्बियों जैसे मॉडर्न हथियार बना रही हैं।
Image: Freepikये कॉकरोच कोई आम कीड़े नहीं होंगे, बल्कि सेना के एजेंट होंगे, जो दीवारों पर चढ़कर दुश्मन की बात रिकॉर्ड करेंगे। दुश्मन सोचते रह जाएंगे कि उनकी बातें लीक कहां से हुई।
Image: Meta AIAdvertisement
ये कॉकरोच माइक्रोफोन और सेंसर से लैस होंगे। ये दुश्मन की सीमाओं में चुपचाप घुसपैठ कर सकते हैं।
Image: Meta AIआपको बता दें कि यूरोप अमेरिका से ज्यादा डिफेंस टेक में खर्च कर रहा है और जर्मनी साल 2029 तक 162 बिलियन यूरो झोंकने जा रहा है।
Image: Meta AIAdvertisement
ये सारा पैसा इन हाईटेक रोबोट्स पर खर्च किया जाएगा। इसका मतलब है कि युद्ध अब सिर्फ बम-बारूद का खेल नहीं रहा। अब जंग वो जीतेगा, जो टेक्नोलॉजी में सबसे आगे होगा।
Image: Meta AIये हाईटेक रोबोट्स कब तैयार होंगे, इसके बारे में अभी पूरी जानकारी साफ नहीं हो पाई है। जुलाई 2025 में इसके डेवलपमेंट के अपडेट को पब्लिक किया गया था।
Image: freepikPublished By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 13 September 2025 at 20:22 IST