अपडेटेड 4 September 2025 at 18:55 IST

Snakes Cousin Mating: कजन हनीमून से अपना वंश बढ़ा रहे ये सांप, नए रिसर्च के दावों से वैज्ञानिक भी हैरान; अपने ही परिवार में मैटिंग से क्यों घट रही इनकी आबादी?

Snakes Cousin Mating: अमेरिका के मिशिगन में पाए जाने वाले जहरीले ईस्टर्न माससॉगा रैटलस्नेक (Eastern Massasauga) को लेकर की गई एक स्टडी में चौंकाने वाली जानकारी मिली है। समिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी (MSU) में 15 साल तक की गई इस स्टडी में पता चला है कि ये सांप अपने ही परिवार में कजिन मैटिंग करने लगे हैं। यह स्टडी Proceedings of the National Academy of Sciences में पब्लिश की गई है।

Follow :  
×

Share


1/6

स्टडी में पता लगा है कि अपने ही परिवार में मैटिंग से इन सांपों के सर्वाइव करने की संभावना कम हो गई है।

Image: Meta AI
2/6

जांच में पता लगा है कि सबसे ज्यादा इनब्रीडिंग करने वाले सापों के बच्चों के जिंदा रहने की संभावना 13 प्रतिशत कम थी। इनका सालाना सर्वाइवल रेट भी 12 प्रतिशत कम था।

Image: Meta AI
Advertisement
3/6

वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी भले ही इनकी आबादी ज्यादा लग रही हो, लेकिन इसका नुकसान साफ नजर आने लगा है।

Image: Meta AI
4/6

ईस्टर्न माससॉगा रैटलस्नेक वेटलैंड्स के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। इससे चूहों की आबादी कंट्रोल में रहती है। ये खत्म हो गए तो पूरा संतुलन बिगड़ जाएगा।

Image: Meta AI
Advertisement
5/6

सड़कें, खेत और बिल्डिंग्स के अंधाधुंध निर्माण से इन सांपों के मूवमेंट पर फर्क पड़ा है। ये अपने साथी कहीं बाहर नहीं ढूंढ पाते।
 

Image: Meta AI
6/6

इस मजबूरी में उन्हें अपने ही परिवार के सांपों के साथ मैटिंग करनी पड़ती है, जो इनके लिए नुकसानदायक हो रहा है।

Image: Meta AI

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 4 September 2025 at 18:55 IST