अपडेटेड 6 September 2025 at 22:27 IST

Railway Tatkal Reservation: ट्रेन में नहीं मिल रहा दिवाली-छठ के लिए रिजर्वेशन? ऐसे मिलेगा कन्फर्म टिकट; जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Railway Tatkal Reservation: भारत में त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है। दीवाली और छठ में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में ट्रेन में टिकट की मारामारी शुरू हो चुकी है। अगर आप घर जाने के लिए टिकट नहीं करवा पाए हैं तो टेंशन मत लीजिए। इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आपको कन्फर्म टिकट कैसे मिल सकता है।

Follow :  
×

Share


1/7

इमरजेंसी में टिकट बुकिंग के लिए सरकार तत्काल टिकट का ऑप्शन देती है। इसके जरिए आप यात्रा के एक दिन पहले अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

Image: Meta AI
2/7

एसी क्लास के लिए बुकिंग का समय 10 बजे सुबह और नॉन-एसी के लिए 11 बजे सुबह होता है। आप खुद भी तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ेंः भारत में कितनी होती है एक ट्रेन की कीमत, क्या आप खरीद सकते हैं?

Image: Meta AI
Advertisement
3/7

सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपना अकाउंट बना लें और 10 बजने से पहले अपनी डिटेल अपने पास रखकर रेडी हो जाएं।

Image: Meta AI
4/7

एसी क्लास के लिए 10 बजने से पहले ऐप में लॉगिन करें और बुकिंग टैब में तत्काल का ऑप्शन क्लिक करने के बाद डेस्टिनेशन, बोर्डिंग स्टेशन और डेट सेलेक्ट कर लें।

Image: Freepik
Advertisement
5/7

10 बजते ही आपको अपनी पसंदीदा ट्रेन को सेलेक्ट करना है और बुक टिकट ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

Image: Freepik
6/7

इसके बाद पैसेंजर की डिटेल भर लें और फिर नेक्स्ट करने के बाद कैप्चा दर्ज कर लें।

Image: Freepik
Advertisement
7/7

फिर पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करके UPI, नेट बैंकिंग की मदद से पेमेंट कर लें। आपका टिकट बुक हो जाएगा।

Image: Freepik

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 6 September 2025 at 21:13 IST