अपडेटेड 25 September 2025 at 08:30 IST

Husband Wife Jokes: शुरूआत तो तेरे बाप ने... पत्नी ने ऐसा क्या कह दिया, जिसपर पति ने दिया ऐसा जवाब; हंसकर लोट पोट हो जाएंगे आप!

Husband Wife Jokes: पति-पत्नी के जोक्स हर स्टैंड-अप और आम जिंदगी में सुनाई पड़ते हैं। ये जोक्स ऐसे होते हैं, जिसे सुनकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते। आज हम आपके लिए ऐसी ही एक सीरीज लेकर आए हैं। इन चुटकुलों को पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे।

Follow :  
×

Share


1/6

पति-पत्नी के जोक्स हर स्टैंड-अप और आम जिंदगी में सुनाई पड़ते हैं। ये जोक्स ऐसे होते हैं, जिसे सुनकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते। 

Image: Canva/Republic
2/6

पतिः मैच वाला चैनल लगाओ।

पत्नीः नहीं लगाउंगी।

पतिः देख लूंगा ।

पत्नी: क्या देख लोगे?

पतिः यही चैनल जो तुम देख रही हो।

Image: Canva/Republic
Advertisement
3/6

पत्नी- आप बहुत भोले हैं, आपको कोई भी बेवकूफ बना देता है।

पति- शुरूआत तो तेरे बाप ने की थी।

Image: Canva/Republic
4/6

पति- डॉक्टर ने चाय फीकी पीने को कहा है।

पत्नी - अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी। लड्डू खा कर पी लेना, फीकी लगेगी। पति बेहोश

Image: Canva/Republic
Advertisement
5/6

पति- दिनभर सोती रहती हो, उठो, चाय बना दो जल्दी से

पत्नी - खुद बना लो

पति- मेरे सर में तेज दर्द है

पत्नी - हां, तो मेरे भी गले में दर्द है

पति- ठीक है तुम मेरा सर दबा दो और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं

Image: Canva/Republic
6/6

पत्नी : अगर मैं 4-5 दिन घर में ना दिखाई दूं तो आपको कैसा लगेगा?

पति : अच्छा लगेगा।

फिर तो पत्नी उसे 4 दिन नहीं दिखाई पड़ी। शुक्रवार को जब आंख की सूजन थोड़ी कम हुई तब दिखाई देना शुरू हुई।

Image: Canva/Republic

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 25 September 2025 at 08:30 IST