अपडेटेड 13 October 2025 at 17:15 IST
Gmail के Storage Full वाले मैसेज से हैं परेशान? Zoho Mail का स्टोरेज जान तुरंत कर लेंगे गूगल मेल से तौबा!
दुनियाभर के लोग Gmail के Storage Full वाले मैसेज से परेशान हो चुके हैं। 15 जीबी का स्टोरेज फुल होने की वजह नए मेल आने बंद हो रहे हैं, जिससे लोगों को और ज्यादा दिक्कत हो रही है। ऐसे में आज हम जानेंगे कि स्वदेशी Zoho Mail में कितना स्टोरेज दिया गया है।
Google अकाउंट में 15GB की फ्री स्टोरेज सिर्फ Gmail के लिए नहीं है, बल्कि यह Gmail, Google Drive और Google Photos के बीच शेयर की गई कुल स्टोरेज है।
Image: Xइसका मतलब है कि बड़े अटैचमेंट वाले ईमेल, Google Drive फाइलें और फोटो, सभी इस 15GB लिमिट में गिने जाते हैं।
Image: XAdvertisement
इस वजह से अगर गूगल फोटोज या गूगल ड्राइव में बड़े वीडियोज या फोटोज रखे गए हैं, तो इसका असर मेल सर्विस पर भी पड़ता है और स्टोरेज फुल होने पर नए मेल नहीं आते।
Image: Xहालांकि, Zoho के साथ ऐसा नहीं है। Zoho ने मेल सर्विस और वर्क ड्राइव को अलग-अलग स्पेस दिया है ताकि किसी एक में स्पेस फुल होने पर दूसरी सर्विस को दिक्कत ना हो।
Image: XAdvertisement
इस वक्त Zoho 5-5 जीबी का स्टोरेज मेल और वर्क ड्राइव के लिए अलग-अलग प्रोवाइड कर रही है। ऐसे में वर्क ड्राइव फुल होने पर भी मेल सर्विस बंद नहीं होगी।
Image: Xआप इस 5 जीबी के स्टोरेज को अपग्रेड भी कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी आपको जोहो मेल की साइट (https://www.zoho.com) पर मिल जाएगी।
Image: XPublished By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 13 October 2025 at 17:13 IST