अपडेटेड 26 August 2025 at 08:51 IST

कुत्ता या आदमी, दुनिया में पहले कौन आया? जानिए धरती पर कुत्तों के जन्म की ये रोचक कहानी

दुनिया में पहले कौन आया, कुत्ता या आदमी? आवारा कुत्तों के हक के लिए जन विद्रोह के बाद ये सवाल कई बार सामने आए। आज इस आर्टिकल में हम इसी सब्जेक्ट पर चर्चा करेंगे, और इतिहास के पन्नों में दर्ज जानकारियों के अनुसार, इस सवाल का जवाब जानेंगे।

Follow :  
×

Share


1/7

अमेरिकन म्युजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री के पेलियोन्टोलॉजी विभाग की स्टडी से पता चलता है कि भूरे भेड़ियों से कुत्तों का जन्म हुआ। ये भेड़िए करीब 8 लाख से 10 लाख साल पहले प्लेइस्तोसिन युग में विकसित हुए। 

Image: Meta AI
2/7

DNA सबूतों के अनुसार, आधुनिक मुनष्य का जन्म अफ्रीका में करीब 3 लाख साल पहले हुआ था, और हमारे पूर्वज 20 लाख साल पहले से धरती पर मौजूद थे।

Image: Meta AI
Advertisement
3/7

भेड़ियों के सबसे पुराने पूर्वज हेस्परोसियओन करीब 4 करोड़ साल पहले पृथ्वी पर घूम रहे थे।

Image: Meta AI
4/7

भेड़ियों की तीव्र इंद्रियों की वजह से मनुष्यों ने उन्हें अपना साथी बनाया, जो शिविरों की रक्षा करने में इंसानों की मदद करते थे। 

Image: Meta AI
Advertisement
5/7

प्राचीन समय में भेड़िए की तरह मनुष्य भी समूह बनाकर रहते थे। ऐसे में भेड़िए और मनुष्य ने साथ मिलकर काम किया, और फिर भेड़ियों का पालतूकरण शुरू हुआ।

Image: Meta AI
6/7

सेल जर्नल में 2016 में एक स्टडी पब्लिश की गई थी, जिसके अनुसार कुत्तों का पालतूकरण 20,000-40,000 साल पहले शुरू हुआ था। 

Image: Meta AI
Advertisement
7/7

जो भेड़िए कम आक्रामक और वफादार थे, उन्हें प्रजनन करने के लिए चुना गया, और फिर आधुनिक कुत्तों की विभिन्न नस्लें विकसित हुईं।

Image: Meta AI

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 26 August 2025 at 08:51 IST