अपडेटेड 3 September 2025 at 18:06 IST
Chihuahuan Desert: इस जगह पर पहुंचते ही 'सुसाइड' कर लेती है मिसाइल... ना मोबाइल काम करता है, ना कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण; वैज्ञानिक भी हैरान
Chihuahuan Desert: जोन ऑफ साइलेंस के नाम से मशहूर मैक्सिको का चिहुआहुआ रेगिस्तान दुनिया की एक ऐसी जगह है, जहां कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम नहीं करती। जबकि इसके 25 मील दूर ही आबादी बसी हुई है, जहां नेटवर्क और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अच्छे से काम करते हैं। इस रहस्यमयी जगह के बारे में पता लगने के बाद वैज्ञानिक भी हैरान हैं।
चिहुआहुआ रेगिस्तान एक बंजर इलाका है। वैज्ञानिक अभी तक इस रहस्य से पर्दा नहीं उठा पाए हैं कि इस जगह पर आते ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम करना क्यों बंद कर देते हैं।
Image: Meta AIइसके बारे में साल 1970 में पहली बार पता लगा था। एक अमेरिकी मिसाइल इस जगह पर पहुंचते ही क्रैश हो गई थी, जिसके बाद वैज्ञानिक इस जगह के बारे में पता करने पहुंचे।
Image: Meta AIAdvertisement
टीम ने जब जांच की तो पता लगा कि इस इलाके में हर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस दम तोड़ देती है। टीवी सिग्नल, रेडियो सिग्नल, शॉर्ट वेव और सैटेलाइट सिग्नल कुछ काम नहीं करता।
Image: Meta AIजांच के बाद टीम ने यहां पर एक विशाल लैब बनाया। इसका नाम 'द जोन' रखा गया। मैक्सिको सरकार का तर्क था कि इससे इस जगह के रहस्य का पता लगाया जाएगा।
Image: Meta AIAdvertisement
काफी शोध के बाद पता लगा कि इस जगह पर मैग्नेटिक गुण हैं। हालांकि, ये पता नहीं लग पाया कि चिहुआहुआ रेगिस्तान में मैग्नेटिक गुण क्यों हैं।
Image: Meta AIपता लगा है कि लाखों साल पहले यहां समुद्र हुआ करता था, जिसे ‘द सी ऑफ थीटिस’ कहा जाता है। अनुमान है कि उस वक्त ये जगह समुद्र का धरातल होगी।
Image: Meta AIAdvertisement
स्थानीय लोग इस जगह पर किसी पारलौकिक शक्ति या एलियन की उपस्थिति का दावा करते हैं। उनका कहना है कि यहां के आसमान में अजीबोगरीब चमक नजर आती है।
Image: Meta AIPublished By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 3 September 2025 at 18:06 IST